लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Four brothers rushing and beaten up in preparation for sister's wedding

बहन की शादी की तैयारियों में जुटे चार भाइयों को दौड़ाकर पीटा

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 20 Mar 2021 01:35 AM IST
Four brothers rushing and beaten up in preparation for sister's wedding
ग्रेटर नोएडा। श्योराजपुर गांव में बहन की शादी की तैयारियों में जुटे चार भाइयों को घुड़चढ़ी के दौरान कार का हॉर्न बजाकर रास्ता मांगना भारी पड़ गया। घुड़चढ़ी में शामिल कुछ युवकों ने चारों को दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खोदना कला गांव के रहने वाले सुरेश फौजी की सोमवार को दो बेटियों की शादी थी। सुरेेश के दो भांजे पुष्कर नागर, अभिषेक नागर व उनके दो अन्य भाई बहन की शादी की तैयारियों में जुटे थे। वह दादरी सेे फल आदि की खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान श्योराजपुर गांव में घुड़चढ़ी हो रही थी। घुड़चढ़ी के कारण रास्ता बंद हो गया था, तभी कार सवार पुष्कर, अभिषेक व उनके भाई हॉर्न बजाकर रास्ते देने की अपील करने लगे।

आरोप है कि इससे घुड़चढ़ी में शामिल कुछ युवक भड़क गए और कार सवारों पर हमला करने को उतारू हो गए। आरोपियों से बचने को चारों मौके से भागे, तो आरोपी उनको दौड़ाकर पीटने लगे। आरोपियों ने पुष्कर और अभिषेक को पकड़कर पीटा। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि घुड़चढ़ी में डांस कर रहे एक युवक के पैर से कार का टायर छू गया था। इस बात को लेकर विवाद हुआ। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई। आलाधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस तहरीर और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं, केस दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित पक्ष से वार्ता कर समझौते का प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;