पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ग्रेटर नोएडा। गौरव चंदेल की हत्या के बाद से कई जिलों की पुलिस मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट उर्फ प्रवीण और उसके गिरोह के बदमाशों को तलाश रही है। बावजूद इसके, मिर्ची गैंग का सरगना बिसरख कोतवाली पुलिस को चुनौती देने का दुस्साहस दिखा रहा है। गौरव चंदेल की हत्या के लगभग 25 दिन बाद एक बार आशु जाट ग्रेनो वेस्ट में आया और अपने दो साथियों के साथ बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले युवक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूट ली।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र ग्रेनो वेस्ट स्थित सैनी गांव निवासी राजकुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। राजकुमार ने पुलिस एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्हें अपने एक ट्रक में डीजल भरवाना था। इसके लिए उन्होंने अपने भाई नीरज को स्कॉर्पियो लेकर भेजा था। एक फरवरी की रात लगभग 9:30 बजे नीरज कार लेकर इटैड़ा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। इस दौरान तीन बदमाश जबरन कार में घुस गए और हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद देवला गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां बदमाशों तेल डलवाया। कुछ दूर आगे चलने पर तिलपता गांव के समीप बदमाशों ने गाड़ी रोकी और देखा कि उसमें जीपीएस तो नहीं लगा। फिर बदमाश नीरज को डेंसो कंपनी के पास आईसीआईसीआई के एटीएम बूथ पर लेकर पहुंचे और मारपीट कर डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछा, लेकिन रुपये नहीं निकलवा पाए। बदमाश नीरज को जारचा कोतवाली क्षेत्र में छौलस की मड़ैया गांव के पास छोड़कर मोबाइल, नकदी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। आरोप है कि इस वारदात को आशु जाट और उसके दो साथियों ने अंजाम दिया था।
तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं पीड़ित
कारोबारी राजकुमार ने बताया कि इस वारदात के बाद वह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक कुमार सिंह के अलावा हापुड़ और मेरठ के पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं। वह बदमाशों की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने नीरज को आशु जाट के फोटो दिखाए थे। उससे उसकी पहचान कर ली गई है।
कार लूट में भी मिर्ची गैंग के आशु जाट और उसके दो साथियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। आशु और उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीमें लगी हुईं हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- हरीश चंदर, डीसीपी नोएडा जोन
ग्रेटर नोएडा। गौरव चंदेल की हत्या के बाद से कई जिलों की पुलिस मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट उर्फ प्रवीण और उसके गिरोह के बदमाशों को तलाश रही है। बावजूद इसके, मिर्ची गैंग का सरगना बिसरख कोतवाली पुलिस को चुनौती देने का दुस्साहस दिखा रहा है। गौरव चंदेल की हत्या के लगभग 25 दिन बाद एक बार आशु जाट ग्रेनो वेस्ट में आया और अपने दो साथियों के साथ बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले युवक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूट ली।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र ग्रेनो वेस्ट स्थित सैनी गांव निवासी राजकुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। राजकुमार ने पुलिस एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्हें अपने एक ट्रक में डीजल भरवाना था। इसके लिए उन्होंने अपने भाई नीरज को स्कॉर्पियो लेकर भेजा था। एक फरवरी की रात लगभग 9:30 बजे नीरज कार लेकर इटैड़ा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। इस दौरान तीन बदमाश जबरन कार में घुस गए और हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद देवला गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां बदमाशों तेल डलवाया। कुछ दूर आगे चलने पर तिलपता गांव के समीप बदमाशों ने गाड़ी रोकी और देखा कि उसमें जीपीएस तो नहीं लगा। फिर बदमाश नीरज को डेंसो कंपनी के पास आईसीआईसीआई के एटीएम बूथ पर लेकर पहुंचे और मारपीट कर डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछा, लेकिन रुपये नहीं निकलवा पाए। बदमाश नीरज को जारचा कोतवाली क्षेत्र में छौलस की मड़ैया गांव के पास छोड़कर मोबाइल, नकदी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। आरोप है कि इस वारदात को आशु जाट और उसके दो साथियों ने अंजाम दिया था।
तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं पीड़ित
कारोबारी राजकुमार ने बताया कि इस वारदात के बाद वह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक कुमार सिंह के अलावा हापुड़ और मेरठ के पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं। वह बदमाशों की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने नीरज को आशु जाट के फोटो दिखाए थे। उससे उसकी पहचान कर ली गई है।
कार लूट में भी मिर्ची गैंग के आशु जाट और उसके दो साथियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। आशु और उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीमें लगी हुईं हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- हरीश चंदर, डीसीपी नोएडा जोन