गोशाला की दीवार-छप्पर गिरने से 24 मवेशी मरे
रबूपुरा। गांव फलैंदा स्थित गोशाला की दीवार और छप्पर गिरने से मलबे में दबकर कई मवेशी मर गए। प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों ने 24 गोवंश के मरने का दावा किया है। हादसे में 20 से अधिक मवेशियों को चोट लगी है। वहीं प्रशासन ने पांच गायों के मरने की पुष्टि की है। प्रशासन के मुताबिक तीन गोवंश वहां पहले से मृत पड़े थे। हादसे से अफसरों में हड़कंप मच गया। गोशाला अस्थायी थी और पास में ही स्थायी गोशाला निर्माण कार्य जारी है।
क्षेत्र के गांव फलैंदा में डहरी मंदिर के पास शिवसाधना आश्रम के नाम से गोशाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार शाम अचानक गोशाला की दीवार व छप्पर भरभराकर गिर पड़े। इसके मलबे में वहां बंधे गोवंश दब गए। इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में लोग व अफसर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का काम शुरू किया गया। जेसीबी आदि की मदद से मलबा हटाया गया।
हादसे की सूचना पाकर एसडीएम गुंजा सिंह, यमुना प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर त्यागी, प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर दास, पशु चिकित्साधिकारी जेवर आरके शर्मा, नायब तहसीलदार श्यामजीत शाही, लेखपाल कालीचरन, थाना पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
चार इंच की दीवार पर छप्पर डालकर की गई थी अस्थायी व्यवस्था
गोवंश को धूप बारिश आदि से बचाव के लिए चार इंच की दीवार पर छप्पर डालकर अस्थायी व्यवस्था की गई थी। बताया गया है कि 65 लाख का बजट गोशाला के लिए बजट पास किया गया था। इससे अस्थायी गोशाला के पास ही स्थायी गोशाला के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। गोशाला में 250 से ज्यादा मवेशी हैं।