Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
in gandhi nagar area woman not die due to mangalsutra getting stuck in her neck she was slit with scissors during an attempt to rape by man
{"_id":"62c5b03e01644801fa1a5011","slug":"in-gandhi-nagar-area-woman-not-die-due-to-mangalsutra-getting-stuck-in-her-neck-she-was-slit-with-scissors-during-an-attempt-to-rape-by-man","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खुलासा: मंगलसूत्र से नहीं कटा था सपना का गला, पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास और कैंची से किया था हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुलासा: मंगलसूत्र से नहीं कटा था सपना का गला, पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास और कैंची से किया था हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 06 Jul 2022 09:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुबह दस बजे बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग चले गए तो आरोपी ने बीयर पीना शुरू कर दिया। इस बीच 11.45 बजे सपना कपड़े सुखाने छत पर गई तो जीने पर आरोपी ने उसे रोक लिया। आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
गांधी नगर इलाके में महिला के गले में मंगलसूत्र के फंसने से उसकी मौत नहीं हुई थी, बल्कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान उसका कैंची से गला रेत दिया गया था। जी हां गांधी नगर इलाके में एक जुलाई को हुई महिला की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में महिला के साथ ही बिल्डिंग में रहने वाले एक अन्य किराएदार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान गांव हाजीपुर पटोना, मंजनपुर, कौशांबी, यूपी निवासी मान सिंह (25) के रूप में हुई है। घटना वाले दिन महिला छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। वापस लौटते समय आरोपी ने सीढ़ियों पर उसका रास्ता रोककर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने और पति से शिकायत करने की बात करने पर आरोपी ने गुस्से में कैंची से उसका गला रेत दिया। महिला सीढ़ियों से गिरी और उसके कटे हुए गले में मंगलसूत्र घुस गया। शुरुआती जांच में ऐसा ही लगा कि गिरने के दौरान मंगलसूत्र से ही उसका गला कट गया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि किसी धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने केस सुलझा लिया।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि एक जुलाई दोपहर 12.38 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई है। पीड़िता सपना (22) (बदला हुआ नाम) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला के गले पर गहरा कट लगा था। उसका मंगलसूत्र भी कटे हुए गले घुसा हुआ था। शुरुआत में लगा कि गिरने की वजह से महिला के गले में मंगलसूत्र उलझा और उसका मंगलसूत्र से ही गला कट गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसने इस तथ्य को बदल दिया।
करीब 100 किराएदारों से की गई पूछताछ
तीन जुलाई को गांधी नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। अब पुलिस के सामने यह सवाल था कि आखिर महिला का गला किसने और क्यों रेता। महिला के पति से पूछताछ की गई तो पता चला कि वारदात के समय वह काम पर गया हुआ था। जिस बिल्डिंग में महिला किराए पर रहती थी, उस बिल्डिंग में बड़ी संख्या में लोग किराए के कमरे लेकर रहते हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की और करीब 100 किराएदारों से पूछताछ की गई।
सुबह 10 बजे से बीयर पी रहा था हत्यारोपी
इसके अलावा जिस पर भी पुलिस को शक हुआ, उससे लंबी पूछताछ की गई। लंबी जांच के बाद पुलिस ने दूसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार मान सिंह से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि वह करीब 12-13 साल की उम्र से शराब पी रहा है। पिछले करीब तीन सालों से वह इस बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर रह रहा था। वह एक फैक्टरी में कपड़े के कॉलर बनाने का काम करता है। एक जुलाई को फैक्टरी में पेंट होने के कारण वह वहां नहीं गया। फैक्टरी का काम वह घर पर ही ले आया था। सुबह करीब 9.30 बजे वह पास की दुकान से कैंची ले आया, जिसे उसने धार लगने के लिए दिया हुआ था। सुबह दस बजे बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग चले गए तो आरोपी ने बीयर पीना शुरू कर दिया। इस बीच 11.45 बजे सपना कपड़े सुखाने छत पर गई तो जीने पर आरोपी ने उसे रोक लिया। आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध कर पति को बताने की बात की तो उसने कैंची से उसका गला रेत दिया। वारदात के बाद आरोपी अपने कमरे में ही आ गया। उसने खून से सनी कैंची धोई बाद में अपने कपड़े भी धो दिए। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कैंची भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।
महिला के बेटे के बयान और कॉल की वजह से हुई गलतफहमी...
एक महिला की गला कटने से मौत हो गई और पुलिस ने इसे महज एक हादसा मान लिया। आखिर कैसे शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला हत्या का नहीं लगा। इस बात पर मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। महिला के कटे हुए गले में मंगलसूत्र अंदर तक फंसा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि मंगलसूत्र फंसने से गला कटा। वहीं महिला के चार साल के बेटे ने भी मां के जीने से गिरने की बात बताई। इसके बाद लोगों ने कॉल भी मंगलसूत्र से गला कटने की बात कही। बाद में जब पोस्टमार्टम हुआ तो हत्या का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।