गुरुग्राम। सेक्टर-9 क्षेत्र में खाने पर पड़ोसन को बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला को नशा होने लगा तो उसे अपने कमरे में सुला दिया। फिर पड़ोसन के पति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के बयान पर सेक्टर-9 ए थाना पुलिस ने महिला व उसके पति के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म कराने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला टिक्की को करीब तीन साल से जानती है। 20 नवंबर को पड़ोसन ने पीड़िता को दोपहर के समय अपने घर खाने पर बुलाया। पीड़िता को हलवा बनाकर खिलाया। वह खाते ही उसे नशा होने लगा। नींद आने पर पीड़िता को पड़ोसन अपने बेडरूम में ले गई और सोने को कहा। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसन के पति मानस ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद एक फ्लैट पर महिला को ले गए और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसन ने इसमें अपने पति का साथ दिया। महिला होश में आई तो पड़ोसन के पति ने धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता अपने घर आ गई और डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। फिर पीड़िता ने अपने बड़ी बहन को इस बारे में बताया। तब दोनों बहन सोमवार को सेक्टर-9ए थाने पहुंची और मामले की शिकायत दी। जिस पर थाना पुलिस ने साजिश के तहत दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने और धमकी देने के आरोप में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार जांच चल रही है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
गुरुग्राम। सेक्टर-9 क्षेत्र में खाने पर पड़ोसन को बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला को नशा होने लगा तो उसे अपने कमरे में सुला दिया। फिर पड़ोसन के पति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के बयान पर सेक्टर-9 ए थाना पुलिस ने महिला व उसके पति के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म कराने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला टिक्की को करीब तीन साल से जानती है। 20 नवंबर को पड़ोसन ने पीड़िता को दोपहर के समय अपने घर खाने पर बुलाया। पीड़िता को हलवा बनाकर खिलाया। वह खाते ही उसे नशा होने लगा। नींद आने पर पीड़िता को पड़ोसन अपने बेडरूम में ले गई और सोने को कहा। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसन के पति मानस ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद एक फ्लैट पर महिला को ले गए और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसन ने इसमें अपने पति का साथ दिया। महिला होश में आई तो पड़ोसन के पति ने धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता अपने घर आ गई और डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। फिर पीड़िता ने अपने बड़ी बहन को इस बारे में बताया। तब दोनों बहन सोमवार को सेक्टर-9ए थाने पहुंची और मामले की शिकायत दी। जिस पर थाना पुलिस ने साजिश के तहत दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने और धमकी देने के आरोप में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार जांच चल रही है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।