पटौदी। क्षेत्र में हुई बैमौसम बारिश के कारण गेहूं व सरसों की फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। फसल खराब होने से किसानों को साल भर के अनाज की चिंता सता रही है। वहीं जिन किसानों ने खेतों को दाम या साझे पर लिया है, उनके लिए काफी चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है कि वे कैसे नुकसान की भरपाई कर पाएंगे। क्योंकि गेहूं या सरसों की फसल मंडियों में बिकने के बाद उनको खेतों के दाम भी खेत मालिकों को देने हैं। फसल खराब स्थिति में होने के कारण किसान चिंतित हैं।
पिछले एक सप्ताह में बैमौसम मूसलाधार बारिश और कहीं-कहीं औले गिरने से गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसल खराब होने के कगार पर है। अगर आगामी दिनों में बारिश होती है तो काफी नुकसान होने की संभावना है। किसान खेतों में अपनी फसलों को देखकर निराश हो रहे हैं। खेतों में पड़ोसी किसानों से फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किसान प्रदेश सरकार से भी खराब हो रही फसल की गिरदावरी कराकर नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की नुकसान को लेकर आकलन किया जा रहा है। किसान विधायक से लेकर सांसद व मंत्रियों से फसलों के नुकसान को लेकर गुहार लगा रहे हैं। नेताओं की ओर से किसानों का आश्वासन भी मिल रहे हैं। लेकिन यह आश्वसान पूरे होंगे या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पटौदी विधायक ने स्वयं खेतों में जाकर फसलों को देखा है और आश्वासन भी दिया है। किसानों को बारिश के कारण फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है।
----
वर्जन
मउ लोकरी निवासी किसान चौ. विजय पहलवान ने बताया कि एक सप्ताह में दो बार मूसलाधार बारिश आने से किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से धरातल पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। जिससे किसानों को मायूसी हो रही है।
---- इंछापुरी निवासी किसान बिजेन्द्र यादव ने बताया कि बरसात से किसानों की गेहूं व सरसों की फसले पूर्ण रूप से खराब हो गई हैं। जिस कारण से किसानों के लिए इस दौर निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार को गिरदावरी करानी चाहिए।
----
मिर्जापुर निवासी किसान सत्यनारायण यादव ने बताया कि किसान फसल की बुआई करने पहले काफी सपने संजोता है कि फसल बेचने के बाद अपने क्या-क्या कार्य करेंगे। लेकिन बारिश के कारण गेहूं व सरसों की फसल को खराब हो गई है। प्रदेश सरकार को किसानों के नुकसान को देखते हुए मुआवजा देना चाहिए।