नशे के लिए रुपये न देने पर बेटे ने पिता को मार डाला
गुरुग्राम। नशे के लिए पिता द्वारा रुपये न देने पर बेटे ने कैंची से गर्दन पर वारकर उनकी हत्या कर दी। बाद में उसी कैंची से जेब काटकर उसके पास रखे पैसे लेकर फरार हो गया। पिता- पुत्र के बीच झगड़ा होने की खबर से बड़ा बेटा ससुराल से घर पहुंचा। जहां बिस्तर पर पिता की लाश मिली। न्यू कालोनी थाना पुलिस ने बड़े भाई के बयान पर छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
अर्जुन नगर कालोनी में गली नंबर एक में किशन डूडेजा (75) अपने दोनों बेटे के साथ रहते थे। बड़े बेटे का विवाह हो चुका है, जबकि छोटा बेटा अविवाहित है। वह निजी कंपनी से रिटायर्ड थे। छोटे बेटे को शुरू से ही नशे की लत है। परिवार के लोग उसके नशे की लत, सट्टा खेलने की आदत व अलग-अलग लड़कियों से दोस्ती की हरकत से परेशान थे। मंगलवार को बड़ा बेटा अजय ससुराल पुन्हाना गया हुआ था। इस दौरान छोटे बेटे नीरज उर्फ नानू का पिता से पैसे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते उसने घर पर रखी कैंची से उसकी गर्दन पर बायीं ओर से वार किया। इससे कैंची आर-पार निकल गई। जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से भाग गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद सबसे पहले उसकी तलाश की। उसे सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कैंची बरामद कर ली है।