अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक पहले से ही शादीशुदा है। आरोपी की पत्नी व मां पर भी महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की ओर से आई जीरो एफआईआर पर सेक्टर- 56 थाना पुलिस ने अलग-अलग धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत पत्र में महिला ने कहा कि उसके पति की मौत 22 दिसंबर 2016 में हो गई थी। इसके बाद से वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रही है। फरीदाबाद का रवि वर्ष 2018 में गुरुग्राम के शंकर चौक पर महिला को प्रतिदिन मिलता था। ऐसे में उसकी रवि से पहचान हो गई। एक दिन रवि महिला को बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर डीएलएफ के एक फ्लैट में ले गया। वहां रवि ने उससे शादी करने का वादा किया और महिला की मर्जी के बिना उससे शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद भी रवि उसे कई बार फ्लैट पर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद रवि ने महिला से शादी करने से मना कर दिया। वर्ष 2021 में रवि उसे शादी करने की बात कहकर फरीदाबाद अपने घर ले गया। जहां महिला को बंधक बना लिया गया। उससे घर के काम कराने के अलावा उसके साथ रेप किया जाता। विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जाती।
पीड़िता को रवि के घर जाकर पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। रवि की पत्नी व मां भी महिला से घर का काम करवाती व उसे घर से बाहर नहीं निकलने देती थीं। जैसे-तैसे करके महिला वहां से फरार हुई और अपने घर पहुंची। महिला सदमे में थी तो उसका उपचार कराया गया। महिला ने अपने परिजनों को आपबीती बयान की तो पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।