रविवार को गुणवत्ता सूचकांक 150 के आसपास रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। साइबर सिटी में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण वायु प्रदूषण में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन जैसे ही बारिश का असर घटा वैसे ही प्रदूषण का स्तर एक बार फिर चढ़ गया। जहां कुछ दिन पहले मौसम में हुई तब्दीली के कारण लंबे समय बाद शहर का एक्यूआई 60 के नीचे आंका गया था। वहीं एक बार फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 150 के आस पास रहा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून आने तक एक्यूआई में गिरावट की उम्मीद नहीं है, जबकि आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना ही है।
औद्योगिक इकाईयों, वाहनों के बोझ और पेड़ों की खराब हालत के कारण गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक सदा बढ़ा हुआ ही रहता है। साल में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं, जब एक्यूआई 100 के नीचे देखा गया हो। बीते सप्ताह हुई बारिश के कारण इसमें गिरावट जरूर आई थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम में बदलाव के कारण प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-----
वायु गुणवत्ता सूचकांक टेबल
स्टेशन एक्यूआई
विकास सदन 121
ग्वाल पहाड़ी 101
सेक्टर-51 200
टेरी ग्राम 151