पिस्तौल के बल पर अधिवक्ता से सोने की चेन व नकदी लूटी
गुरुग्राम। शिवाजी नगर में रहने वाले अधिवक्ता से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सोने की चेन, अंगूठी व नकदी लूट लिया। जब उसने बताया कि वह वकील है, तो बदमाश मोबाइल वापस देकर धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवाजी नगर निवासी अधिवक्ता हिमांशु गाबा बृहस्पतिवार देर रात करीब ढाई बजे अपने दोस्तों को उनके घर छोड़कर वापस आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवक उसकी निगरानी करते दिखाई दिए। जब वह अपने घर के नजदीक पहुंचे, तो दो बदमाशों ने पास आकर पिस्तौल लगाते हुए सोने की चेन, एक अंगूठी, मोबाइल ओर पांच हजार रुपये छीन लिए। जब उसने कहा कि वह वकील है तो बदमाशों ने मोबाइल वापस देते हुए कहा कि अगर इस वारदात के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। थाना प्रभारी के मुताबिक बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में पीसीआर की गश्त बढ़ा दी गई है।