लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Industrial activities will gain momentum due to expansion of metro

Gurugram News: मेट्रो के विस्तार से औद्योगिक गतिविधियां पकड़ेंगी रफ्तार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 01 Apr 2023 05:23 PM IST
Industrial activities will gain momentum due to expansion of metro
जल्द शुरू होगी सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक मेट्रो परियोजना



सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने मंजूरी दी, सरकार के पास अनुमोदन के अंतिम चरण में


अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। नए गुरुग्राम के साथ शहर के पुराने हिस्सों में उद्योग धंधों को जल्द ही नई रफ्तार मिलेगी। शहर के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी के बीच शुरू होने वाली मेट्रो परियोजना जल्द ही शुरू होने वाली है। यह परियोजना अनुमोदन के अंतिम चरण में है। भारत सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) ने इसको मंजूरी दे दी है। अब सरकार के पास यह प्रोजेक्ट अनुमोदन के अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने से आम लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि उद्योग धंधों को भी रफ्तार मिलेगी।
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की बैठक में प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से शहर के लाखों लोगों को लाभ होगा और सड़कों पर ऑटोमोबाइल का भार भी कम होगा। जिससे प्रदूषण की स्थिति भी नियंत्रित होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि पीआईबी ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। यह पूरे शहर को कवर करेगा। छात्रों, महिलाओं, कामकाजी वर्ग और कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों की मदद करेगा।




रेल लाइन की खास बातें

. नई मेट्रो रेल लाइन की कुल लंबाई 31.11 किलोमीटर होगी।

. इसमें 25 स्टेशन और छह इंटरचेंज स्टेशन होंगे।

. इस लाइन के निर्माण पर अनुमानित लागत 5126 करोड़ रुपये आएगी।

लाइन पर ये मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं


लाइन पर जिन मेट्रो स्टेशनों का प्रस्ताव किया गया है, उनमें हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्स्टेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और 5 व साइबर सिटी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed