एक दिन के लिए मांगे थे रुपये, प्रोफाइल पर दोस्त की फोटो देखकर पैसा किया ट्रांसफर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर थाना ईस्ट क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर महिला अधिकारी से तीन लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार हिसार मूल की नेहा सूरी सेक्टर-43 की एक सोसाइटी में किराए पर रहती हैं। वह अमेरिकन एक्सप्रेस में वरिष्ठ अधिकारी है। पुलिस को दी शिकायत में नेहा ने कहा कि बृहस्पतिवार को उनके व्हाट्सएप पर एक कॉल आई। इसमें उनके दोस्त अंकित बागड़ी का प्रोफाइल फोटो लगा हुआ था। कॉल पर अंकित की आवाज नहीं सुनाई दी तो उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया। जिसमें कहा कि उसके घर में ट्रेजडी हो गई है। ऑपरेशन के लिए उसे कल तक के लिए तीन लाख रुपये की जरूरत है। नेहा उसकी बातों में आ गई और उसने अपने अकाउंट से दो बार में एक लाख रुपये, अपने भाई गौरव सूरी के अकाउंट से दो बार में सवा लाख रुपये और अपनी बहन दिव्या के अकाउंट से 75 हजार रुपये अंकित द्वारा बताए गए यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने अंकित को फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ तीन लाख रुपये की ठगी हो गई है। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।