गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को ऑटो सवार महिला ने साथ बैठी दो महिलाओं के बैग से नकदी और जेवर चोरी कर लिए। महिलाएं जब ऑटो से उतरकर चालक को किराया देने लगी तो बैग खुला मिला। शक होने पर साथ बैठी महिला की तलाशी ली तो माल बरामद हो गया। महिलाओं ने बीच सड़क पर आरोपी महिला की जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।
पुलिस के मुुताबिक, दो महिलाएं हयातपुर से हाथरस अपनी ननद की शादी में जा रही थीं। इस दौरान उनके पास नकदी और जेवर बैग में थे। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में जब वह ऑटो से नीचे उतरकर ऑटो चालक को किराया देने लगीं तो बैग खुला था। बैग में रखे 2200 रुपये और सोने चांदी के जेवर गायब थे। शक होने पर उन्होंने ऑटो में बैठी महिला की तलाशी ली। महिला के पास से रुपये और जेवर बरामद हो गए। दोनों महिला ने आरोपी महिला को सड़क पर उतारकर जमकर धुना। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह महिला रोजाना ऑटो में सवार होकर यात्रियों का सामान चोरी करती है। मारपीट की आसपास के लोगों ने वीडियो बनाई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। एसएचओ शिवाजी नगर ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चोरी में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी पूरी जानकारी की जा रही है।
किराया देकर ऑटो में सवार होकर करती है चोरी
आरोपी महिला बहुत ही शातिर है। उस पर कोई शक न करे इससे वह ऑटो में सवारी बनकर ही बैठती थी। बाकायदा ऑटो का किराया भी देती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो में सवारी करने के दौरान ही मौका पाकर वह हाथ साफ कर देती है। अधिकांश लोगों को घर पहुंचने के बाद ही इसकी जानकारी होती है। जिससे वह कभी पकड़ में नहीं आ पाती थी। महिला का मौके पर बैग खुला मिला तो शक होने पर आरोपी महिला को दबोचा गया।
गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को ऑटो सवार महिला ने साथ बैठी दो महिलाओं के बैग से नकदी और जेवर चोरी कर लिए। महिलाएं जब ऑटो से उतरकर चालक को किराया देने लगी तो बैग खुला मिला। शक होने पर साथ बैठी महिला की तलाशी ली तो माल बरामद हो गया। महिलाओं ने बीच सड़क पर आरोपी महिला की जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।
पुलिस के मुुताबिक, दो महिलाएं हयातपुर से हाथरस अपनी ननद की शादी में जा रही थीं। इस दौरान उनके पास नकदी और जेवर बैग में थे। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में जब वह ऑटो से नीचे उतरकर ऑटो चालक को किराया देने लगीं तो बैग खुला था। बैग में रखे 2200 रुपये और सोने चांदी के जेवर गायब थे। शक होने पर उन्होंने ऑटो में बैठी महिला की तलाशी ली। महिला के पास से रुपये और जेवर बरामद हो गए। दोनों महिला ने आरोपी महिला को सड़क पर उतारकर जमकर धुना। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह महिला रोजाना ऑटो में सवार होकर यात्रियों का सामान चोरी करती है। मारपीट की आसपास के लोगों ने वीडियो बनाई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। एसएचओ शिवाजी नगर ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चोरी में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी पूरी जानकारी की जा रही है।
किराया देकर ऑटो में सवार होकर करती है चोरी
आरोपी महिला बहुत ही शातिर है। उस पर कोई शक न करे इससे वह ऑटो में सवारी बनकर ही बैठती थी। बाकायदा ऑटो का किराया भी देती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो में सवारी करने के दौरान ही मौका पाकर वह हाथ साफ कर देती है। अधिकांश लोगों को घर पहुंचने के बाद ही इसकी जानकारी होती है। जिससे वह कभी पकड़ में नहीं आ पाती थी। महिला का मौके पर बैग खुला मिला तो शक होने पर आरोपी महिला को दबोचा गया।