शुक्रवार को भी लोग रहे परेशान, कई स्थानों पर गिर बिजली के पोल
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बृहस्पतिवार शाम आई आंधी और बारिश से आधे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कई सेक्टर और कालोनियों में जहां आधी रात तक बिजली आई, वहीं कई इलाकों में शुक्रवार सुबह तक भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुराने शहर के कई हिस्सों में बिजली आती-जाती रही। सेक्टर 55, 56, मानेसर के इलाके, द्वारका एक्सप्रेस वे, बादशाहपुर से लेकर सिविल लाइंस तक बिजली की आंख मिचौली दिन भर चली।
40 पोल गिरे, आधा दर्जन ट्रांसफार्मर खराब : बिजली निगम के सर्किल वन के क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम आई आंधी के कारण बिजली के करीब 40 पोल गिर गए। कई जगह पेड़ की डालियां तारों पर गिर गई। करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर फुंक गए। सर्किल वन के एसई एमएल रोहिल्ला ने बताया कि सेक्टर 4, 5 पुराने गुरुग्राम की कॉलोनियों, मानेसर और द्वारका एक्सप्रेसवे के ऐसे इलाके जहां खुली जगह ज्यादा है, वहां बिजली के पोल ज्यादा गिरे। करीब 40 पोल आंधी के कारण गिर गए। कई ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए। बृहस्पतिवार की आधी रात तक अधिसंख्य जगहों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी। कुछ जगहों पर शुक्रवार को भी काम चला।
----
केंद्रीय विहार और धर्म कॉलोनी में इंसुलेटर जले
सर्किल-टू के एसई पीके चौहान ने बताया कि उनके सर्किल के केंद्रीय विहार और धर्म कॉलोनी में आंधी के कारण दिक्कत आई। यहां इंसुलेटर जल गया था। सोहना में रोजका मेव आदि इलाकों में आंधी के कारण बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। सर्किल टू के बहुत सारे इलाकों में स्मार्ट ग्रिड के कारण केबल अंडर ग्राउंड हो गए हैं, वहां दिक्कत नहीं आ रही है। सेक्टर 55, 56, केंद्रीय विहार, रेल विहार और सुशांत लोक आदि में खुली लाइन होने के कारण दिक्कत आती है ।