फोटो संख्या-12
------
बिजली ठप रहने से करीब 200 परिवार हुए प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। राजेंद्र पार्क के एफ ब्लॉक में रविवार सुबह एक बिजली का पोल टूटने से करीब 13 घंटे तक बिजली गुल रही। रविवार सुबह करीब चार बजे पोल का नीचे का हिस्सा टूट गया। गनीमत यह रही है कि पोल टूटकर दूसरी तरफ खड़े पोल पर गिरकर रुक गया। इसके चलते किसी को जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा।
निवासियों का कहना है कि पोल काफी पुराना था। इसलिए यह हादसा हुआ। निवासियों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। राजेंद्र नगर निवासी राजेश पटेल ने बताया कि सुबह बिजली न आने पर घटना की जानकारी मिली। बिजली सप्लाई ठप होने से करीब 200 परिवार इससे प्रभावित हुए। बिजली न होने के चलते पानी भी टंकियों भी नहीं भर सके। सूचना बिजली विभाग को देने के बाद शाम करीब पांच बजे तक बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।