पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अंतरराज्यीय गिरोह का एक और बदमाश धरा
गुरुग्राम। घर और बैंक में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चौथे बदमाश को अपराध शाखा सेक्टर-40 ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कारोली राजस्थान के गांव गोपालपुर निवासी गजराज के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीन अन्य साथियों द्वारा की गई सभी 16 वारदात में वह उनके साथ ही था। उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों व जिलों में केस दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, 2 फरवरी को बादशाहपुर में दिलीप गुप्ता की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने डिलीवरी कंपनी के कार्यालय पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई। जांच के दौरान 12 फरवरी को अपराध शाखा ने पचगांव चौक से सवाई माधोपुर निवासी राजेश कीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी चरखी दादरी निवासी प्रिंस उर्फ भालू को बादशाहपुर से गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरे आरोपी चरखी दादरी निवासी अनिल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता लगा था कि आरोपियों ने खेड़कीदौला में दो वारदात को अंजाम दिया है। जबकि अन्य वारदात छत्तीसगढ़, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, उज्जैन, जयपुर समेत अन्य स्थानों पर की। पूछताछ में सामने आया कि राजेश कीर व उसके दो अन्य साथी अंतरराज्यीय बैंक चोर गिरोह से हैं। यह दोनों बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।