पांच सौ के तीन नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
गुरुग्राम। सीआईए 46 की टीम ने बुधवार की रात को गश्त के दौरान सुल्तानपुर के पास से एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से पांच-पांच सौ के तीन नकली नोट बरामद किये।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नकली करेंसी बनाना, कब्जे में रखना व प्रयोग करने का मामला दर्ज किया। दोनों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमंाड पर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान सोमवीर निवासी खेड़ी झज्जर व सूरज उर्फ बबलू निवासी खेड़ावली रोहतक के रूप में की। मामले की जांच करे रहे पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अजमेर में रहकर मशीन से स्कैन कर नोट बनाने की बात कबूली है।
इस नोट को वह रात के अंधेरे में गली-मोहल्ले व अन्य जगह चलाने का प्रयास करते थे। पूछताछ के दौरान बताया कि नौ माह से इससे जुड़े हुए हैं। पहले वह 100 का नकली नोट बनाते थे। 500 का नोट बनाकर अभी हाल ही में मार्केट में चलाना शुरू किया है। सोमवीर का चचेरा भाई सुनील है। जो नकली करेंसी चलाने के मामले में झज्जर जेल में बंद है।
पहले भी आ चुका है नकली नोट चलाने का मामला
साइबर सिटी में नकली नोट चलाना कोई नई बात नहीं है। मानेसर थाना पुलिस ने साल भर पहले एक महिला व दो लोगों को नकली नोट के साथ दबोचा था। जिनके तार दिल्ली में रहने वाले गिरोह से थे।
छानबीन केे दौरान हो सकता है बड़ा खुलासा
सीआईए टीम ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। छानबीन के दौरान बड़ी बात सामने आ सकती है। पुलिस यह जानना चाहती है कि गिरोह के पीछे और कौन है।
सुमित कुमार डीसीपी क्राइम गुरुग्राम।