लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Global Kayastha Conference honored 35 personalities with Mahadevi Verma Smriti Samman

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस: 35 विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान, राजीव रंजन प्रसाद ने कही यह बात

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 25 Mar 2023 08:28 PM IST
सार

जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ समाज का उत्थान हमारी पहली प्राथमिकता है।

Global Kayastha Conference honored 35 personalities with Mahadevi Verma Smriti Samman
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने 35 जानी-मानी हस्तियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से सम्मानित किया है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के ‘कमला देवी कॉम्पलेक्स’, मल्टीपपर्स हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पिछले वर्ष की भांति ही इस साल भी यह सम्मान साहित्य, शिक्षा, कला, फिल्म, संगीत और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। 



जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ समाज का उत्थान हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि अपनी प्रतिभा का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अलख जगाने वाले कायस्थ समाज के विभूतियों और अन्य को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान दिया गया है।


प्रसाद ने बताया कि जीकेसी देश एवं विदेश में रहने वाले कायस्थ समाज का एक प्लेटफॉर्म है, जो समाज के हित में दो वर्ष से ज्यादा समय से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जीकेसी के तहत कायस्थ समाज के हित में कार्यरत सैकड़ों संगठन जुड़कर काम कर रहे हैं। इन सभी संगठनों के सहयोग से जीकेसी कायस्थ समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनके उत्थान के लिए प्रयासरत हैं।

Global Kayastha Conference honored 35 personalities with Mahadevi Verma Smriti Samman
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस - फोटो : अमर उजाला
महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद शत्रुघन सिन्हा, जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव अनुराग सक्सेना, जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिणी रंजन और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ई. सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य महानुभावों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
 
राजधानी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ‘कमला देवी कॉम्पलेक्स’, मल्टीपपर्स हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी, कमल नारायण दास और शेफालिका वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वहीं, ज्ञानेंद्र रावत, डॉ. राकेश भटनागर, ई. पुष्पांजलि वर्मा, डॉ. पूनम कर्ण, डॉ मीरा श्रीवास्तव, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र के. सक्सेना, डॉ. निरुपमा श्रीवास्तव, डॉ. मंजू सक्सेना, अभय वर्मा, मधु बाला श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार दास, शीला गौर, जुबिन सिन्हा, आनंद सिन्हा, अनिल कुमार दास, दिवाकर वर्मा, सोमिका श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, निर्दोष कुमार, रुचिता सिन्हा, अकु श्रीवास्तव, पंकज कर्ण, गिरीश माथुर, अनूप अस्थाना, सुषमा श्रीवास्तव, संजय रायजादा, डॉ. महीप भटनागर, मनीष बादल, केबी अस्थाना और रीमा सिन्हा को महादेवी वर्मा सम्मान दिया गया। दिल्ली प्रदेश मीडिया अध्यक्ष प्रजेश शंकर ने यह जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed