दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीईएस कॉलेज के पास आज रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक आगे बढ़ने के लिए वाहन चालकों को आधा घंटा इंतजार करना होगा। इन चार घंटों में एबीईएस कॉलेज रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग का काम होगा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों को 30-30 मिनट रोककर आगे बढ़ाया जाएगा। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी किया, जो 17 दिन यानी 24 अप्रैल की रात तक लागू रहेगा।
बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से पर निर्माण चल रहा है। इस कड़ी में एबीईएस कॉलेज रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग का कार्य भी किया जाना है। इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्था ने आठ अप्रैल से 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
कार्य को रात में संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस से सहयोग मांगा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने आठ अप्रैल से 24 अप्रैल तक रात 12 से सुबह चार बजे तक कार्य संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 17 दिन तक रात 12 से सुबह चार बजे तक दोनों तरफ के वाहनों को 30-30 मिनट तक रोककर आगे बढ़ाया जाएगा।
जाम से जूझना तय, जिम्मेदारों पर नहीं कोई जवाब
एनएच-9 पर ट्रैफिक की काफी आवाजाही है। जिसके चलते चंद मिनटों में मार्ग बाधित होने पर भीषण जाम लग जाता है। ऐसे में हाईवे पर दोनों तरफ के वाहनों को रोकने पर जाम की से जूझना तय है। एक तरफ के वाहनों को 30 मिनट तक रोकने से लगने वाले जाम से निजात के लिए क्या इंतजाम रहेंगे, इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई जवाब नहीं है। अधिकारियों के पास एक ही जवाब है कि यातायात सुचारु करने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
विस्तार
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीईएस कॉलेज के पास आज रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक आगे बढ़ने के लिए वाहन चालकों को आधा घंटा इंतजार करना होगा। इन चार घंटों में एबीईएस कॉलेज रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग का काम होगा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों को 30-30 मिनट रोककर आगे बढ़ाया जाएगा। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी किया, जो 17 दिन यानी 24 अप्रैल की रात तक लागू रहेगा।
बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से पर निर्माण चल रहा है। इस कड़ी में एबीईएस कॉलेज रेलवे पुल पर गार्डर लांचिंग का कार्य भी किया जाना है। इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्था ने आठ अप्रैल से 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
कार्य को रात में संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस से सहयोग मांगा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने आठ अप्रैल से 24 अप्रैल तक रात 12 से सुबह चार बजे तक कार्य संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 17 दिन तक रात 12 से सुबह चार बजे तक दोनों तरफ के वाहनों को 30-30 मिनट तक रोककर आगे बढ़ाया जाएगा।
जाम से जूझना तय, जिम्मेदारों पर नहीं कोई जवाब
एनएच-9 पर ट्रैफिक की काफी आवाजाही है। जिसके चलते चंद मिनटों में मार्ग बाधित होने पर भीषण जाम लग जाता है। ऐसे में हाईवे पर दोनों तरफ के वाहनों को रोकने पर जाम की से जूझना तय है। एक तरफ के वाहनों को 30 मिनट तक रोकने से लगने वाले जाम से निजात के लिए क्या इंतजाम रहेंगे, इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई जवाब नहीं है। अधिकारियों के पास एक ही जवाब है कि यातायात सुचारु करने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।