लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Sensational incident in Modinagar, murder of woman by husband

Crime : मोदीनगर में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या करने के बाद शव को जमीन में दबाकर बो दिया बाजरा

अमर उजाला नेटवर्क, मोदीनगर/गाजियाबाद Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 03 Feb 2023 06:52 AM IST
up police
up police - फोटो : @ghaziabadpolice

फजलगढ़ गांव में 24 जनवरी से लापता बताई गई अंजू (32) का शव उसके पति दिनेश (35) की निशानदेही पर बृहस्पतिवार को बरामद हुआ। दिनेश ने ही गला  घोंटकर उसकी हत्या की थी। 



पत्नी किसी और युवक से प्रेम करती थी। उसे यह बर्दाश्त नहीं था। इसलिए, उसकी जान ली। उसने पूछताछ में बताया कि एक फिल्म में उसने देखा था कि अगर शव न मिले तो पुलिस कार्रवाई करने में बेबस हो जाती है। इसलिए, उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए नई तरकीब अपनाई।  ठेले पर सब्जी बेचने वाले दिनेश ने पुलिस को बताया कि 25 की सुबह चार बजे हत्या के बाद वह शव को 200 मीटर कंधे पर लादकर ले गया था। 


उसे गन्ने के खेत के बराबर में नाले के पास फावड़े से चार फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया। शव को गलाने के लिए 30 किलो नमक डाल दिया। फिर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद किया। इसके बाद उस पर बाजरे के बीज बो दिए ताकि पौधे आने पर गड्ढा ही नजर न आए। कोई जानवर गड्ढा न खोद दे, इसलिए उसके चारों ओर लोहे के कंटीले तार लगा दिए  थे।

इस पर भी डर बना रहता था कि कोई वहां पहुंच न जाए। इसलिए, वह दिन में छह बार निगरानी करने के लिए जाता था। अंजू की मां ने बताया कि अंजू का दिनेश से कई बार झगड़ा हो चुका था। इस पर पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर शव बरामद कर लिया। 

चिमटे से पीटने पर हत्या की
दिनेश ने हत्या करना कुबूल किया है। उसने बताया है कि सात दिन पहले उसने पत्नी के प्रेम संबंध का विरोध किया था। इस पर पत्नी ने चिमटे से पीटा था। तभी उसकी हत्या करने की ठान ली थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;