लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   girl and two youths died after being hit by train while making reels on railway track in Mussoorie of Ghaziaba

Reels Video: रेल पटरी पर रील बनाते वक्त आई पद्मावत एक्सप्रेस, चपेट में आने से एक युवती और दो युवकों की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 15 Dec 2022 12:04 PM IST
सार

यूपी के गाजियाबाद में एक युवती और दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों को चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala

विस्तार

गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने के दौरान एक महिला और दो पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की शिनाख्त हो गई है। 


डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर के मेमो के जरिए मिली थी। बुधवार रात को ग़ाजियाबाद से लखनऊ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से मसूरी के कल्लू गढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास तीनों वीडियो बनाने के दौरान चपेट में आए थे। पद्मावत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इसकी जानकारी डासना रेलवे स्टेशन पर दी थी। 


शवों की पहचान शकील (32) पुत्र बशीर निवासी मसूरी, नदीम (23) पुत्र इसरार उर्फ कलुआ निवासी ग्राम दिसौरा थाना मुंडाली मेरठ और जैनब (20) पत्नी नदीम निवासी दिसौरा हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है।

शकील और नदीम दोनों दोस्त थे और ट्रक चालक थे। नदीम का जैनब से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों ने छह माह पहले शादी की थी। तीनों घर से बुधवार दोपहर दो बजे सामान लाने के लिए निकले थे।    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;