सीआईएसएफ डे पर गृह सचिव होंगे मुख्य अतिथि
साहिबाबाद। इंदिरापुरम स्थित पांचवीं बटालियन सीआईएसएफ में 10 मार्च को 52वां सीआईएसएफ डे मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला होंगे। सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने कदमताल करते हुए प्रैक्टिस की।
फुल ड्रेस रिहर्सल में डीजी सीआईएसएफ सुबोध कुमार जायसवाल पहुंचे। इस दौरान परेड कर जवानों ने उन्हें सलामी दी। परेड में एक महिला टुकड़ी समेत कई टुकड़ियों ने एक के बाद एक कदमताल किया। कदमताल के बाद साइलेंट ड्रिल, फायर ड्रिल और वीआईपी को आतंकियों से बचाने की ड्रिल दिखाई गई। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ कार्यक्रम दस बजे खत्म हुआ। पीआरओ सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एनएस रावत ने बताया कि कोरोना के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। 10 मार्च को 52वां स्थापना दिवस मनाया जाना है। मुख्य अतिथि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला होंगे। बटालियन के सीनियर कमांडेंट दयाशंकर भी मौजूद रहेंगे।