विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Ghaziabad Police arrested Maulvi in case of religious conversion and read inside story

धर्म परिवर्तन की Inside Story: इन तीन स्टेप्स से चलता था पूरा खेल, जीत का देते लालच; एक मौलवी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गाजियाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 05 Jun 2023 10:57 AM IST
सार

गाजियाबाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला है कि जैन लड़के के धर्मांतरण के पीछे रहमान की भूमिका है। पुलिस को जांच में कुछ डिजिटल सबूत भी मिले हैं। 

Ghaziabad Police arrested Maulvi in case of religious conversion and read inside story
पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

गाजियाबाद पुलिस ने जैन धर्म के लड़के के दूसरे धर्म में परिवर्तन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कवि नगर पुलिस स्टेशन में एक धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में दो लोगों की पहचान हुई है। एक का नाम शाहनवाज खान उर्फ बद्दो है, जो महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी संजय नगर में एक मस्जिद का मौलवी नान्नी उर्फ अब्दुल रहमान है। रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि जैन लड़के के धर्मांतरण के पीछे रहमान की भूमिका है। दो हिंदू लड़के भी मिले हैं साथ ही कुछ डिजिटल सबूत भी मिले हैं। 


 

आयत पढ़ जीत का देते थे लालच
आयत पढ़ोगे तो ऑनलाइन गेम में लगातार जीत मिलेगी, यह बात बद्दो और उसके गिरोह के साथी एप पर गेम खेलने के दौरान हारने वाले किशोरों को बोलते हैं। उनकी बातों में आकर जो किशोर ऐसा करने के लिए राजी हो जाता है तो गिरोह के सदस्य उन्हें आयत पढ़ने के तरीके बताते। बाद में उनका विश्वास जीतकर डिस्कॉर्ड नाम के चैटिंग एप में जोड़कर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर देते हैं। आशंका जताई जा रही है कि ऐसा करके बद्दो कई किशोरों को अपने जाल में फंसा चुका है।

पुलिस ने रिपोर्ट में किया खुलासा
डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शातिरों के झांसे में चार किशोरों के फंसने की बात सामने आई है। फोर्ट नाइट अमेरिकी गेमिंग एप है जिस पर गिरोह किशोरों को जाल में फंसाते हैं। गिरोह के सदस्यों ने गेमिंग व चैटिंग एप पर हिंदुओं के नाम से आईडी बना रखी हैं। जिससे किशोर उन पर शक न करें और आसानी से बातचीत कर ले। गिरोह के तार विदेश से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है।

इन तीन स्टेप्स से फंसाते हैं युवकों को
पहले चरण में फोर्ट नाइट एप पर गेम जीतने के लिए कुरान की आयत पढ़ने के लिए उकसाते हैं, जो किशोर आयत पढ़ने के बाद गेम में जीत जाता है, उसे इस्लाम के प्रति विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं।

दूसरे चरण में डिस्कॉर्ड नामक चैटिंग एप पर किशोरों को ग्रुप में जोड़कर उन्हें इस्लाम के रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं।

तीसरे चरण में गिरोह के लोग किशोरों को इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नाइक की वीडियो भेजकर इस्लाम अपनाने के प्रति उनका ब्रेनवॉश करते हैं।

15 सदस्यीय मस्जिद कमेटी जांच के घेरे में
संजयनगर सेक्टर-23 की जामा मस्जिद की 15 सदस्यीय कमेटी जांच के घेरे में है। किशोर के मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने की बात उसके परिजनों को पता चली तो उन्होंने किशोर का समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। मामले की जानकारी मस्जिद कमेटी व अब्दुल रहमान को लगी तो कमेटी ने खुद को फंसता देख पहले तो अब्दुल रहमान को कमेटी से निकाला फिर अब्दुल ने अपने मोबाइल से साक्ष्य मिटाए। ऐसे में मस्जिद कमेटी के अन्य सदस्य भी जांच के घेरे में हैं।

विदेश से फंडिंग की आशंका
बद्दो की ढाई साल की 150 पेज की बैंक स्टेटमेंट में सैंकड़ों ट्रांजेक्शन मिली है। वह भी संदिग्ध है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। उसके खाते में कहां से इतनी रकम आ रही है और किस मकसद से डलवाई जा रही है। हालांकि अभी तक विदेश की कोई ट्रांजेक्शन नहीं मिली है। पुलिस उसके बैंक खाते की पुरानी ट्रांजेक्शन भी निकलवाएगी।

एटीएस डालेगी डेरा
मामले में एटीएस भी जांच कर रही है। एटीएस ने किशोर के मोबाइल व लैपटॉप भी खंगाले हैं। अब जल्द ही एटीएस भी जिले में डेरा डालेगी और मामले की गहनता से जांच करेगी। पुलिस का मानना है कि अब्दुल रहमान के मोबाइल से कई और भी पुख्ता साक्ष्य मिल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें