पहले ही दिन चौकियों में पहुंची वेतन, घरेलू झगड़े की शिकायतें
गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गाजियाबाद की महिलाओं को तीन महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग से चौकियों का शुभारंभ किया तो स्थानीय स्तर पर विधायक व मेयर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए शुभारंभ को लाइव देखने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कस्बा मुरादनगर, कस्बा साहिबाबाद और राजनगर सेक्टर-3 पुलिस चौकी को महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाया गया है। तीनों चौकी महिला थाने से संबद्ध रहेंगी। दूर-दराज से आने वाली महिलाओं को इनसे काफी सहूलियत मिलेगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कविनगर थाना क्षेत्र की राजनगर सेक्टर-3 महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा, मुरादनगर कस्बा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का फीता मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच व मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने संयुक्त रूप से काटा। साहिबाबाद कस्बा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौका की उद्घाटन साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने किया। एसएसपी का कहना है कि जनपद में एक ही थाना होने के कारण यहां वर्कलोड अधिक रहता था। जिसके चलते प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण व काउंसलिंग में परेशानी होती थी। साथ ही दूर-दराज इलाके की महिलाओं को महिला थाने आने में परेशानी होती थी। जिले में तीन महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां शुरू होने से महिला संबंधी शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई होगी और पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने में मदद मिलेगी। इन चौकियों पर महिलाओं की शिकायतों को सुना और दर्ज किया जाएगा। तीनों चौकियां महिला थाने से संबद्ध रहेंगी।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी, दो महिला मुख्य आरक्षी, दो महिला आरक्षी और दो पुरुष आरक्षियों की तैनाती की गई है। संबंधित प्रभारियों को मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियानवयन एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा गया है। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने एवं तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी का कहना है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
एक चौकी में दंपती का विवाद, दूसरी में सैलरी न देने की शिकायत
पहले दिन मुरादनगर व साहिबाबाद रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर शिकायत प्राप्त हुई, लेकिन राजनगर सेक्टर-तीन महिला रिपोर्टिंग चौकी पर कोई शिकायत नहीं आई। एसएसपी ने बताया कि कस्बा मुरादनगर महिला रिपोर्टिंग चौकी पर पति-पत्नी के विवाद की शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस द्वारा दोनों की काउंसलिंग कराई जा रही है। वहीं, कस्बा साहिबाबाद महिला रिपोर्टिंग चौकी पर एक महिला ने सैलरी न देने की शिकायत दी थी। मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।