पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
धोखाधड़ी के मामले में रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी के खिलाफ चार्जशीट पेश
गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। अभी कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है। डिसूजा पर आरोप है कि फिल्म के नाम पर गाजियाबाद के सतेंद्र त्यागी से पांच करोड़ रुपये लिए थे। फिल्म का निर्माण पूरा होने पर भी रेमो ने रुपये वापस नहीं किए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
सत्येंद्र त्यागी के साथ मिलकर वर्ष 2013 में रेमो डिसूजा ने एक फिल्म मस्ट डाई बनाई थी। जरीन खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म के पूरा होने में पांच करोड़ रुपये खर्च हुए थे। आरोप है कि यह पैसा रेमो ने अपने मित्र सत्येंद्र त्यागी से खर्च कराया था। सत्येंद्र का आरोप है कि रेमो ने एक साल के अंदर वह पूरा पैसा दोगुना करके वापस कर देगा। निर्धारित समय पर जब रेमो ने पैसा वापस नहीं किया तो सिहानी गेट थाने में इस मामले में वर्ष 2016 में पीड़ित ने अदालत के आदेश पर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। बार-बार समन जारी होने के बावजूद रेमो अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। अदालत ने रेमो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। रेमो ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले लिया था। अदालत ने रेमो को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।