बाहर से दवाई मंगाकर की पट्टी, पोर्टल पर शिकायत के बाद कर्मचारी को हटाया
गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल में लगातार शिकायतें होने के बावजूद डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। नया मामला झुलसे व्यक्ति के घाव पर मरहम पट्टी करने के लिए बाहर से दवाई मंगाने का है। पट्टी कराने वाले व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी। फटकार पड़ने पर संविदा कर्मचारी को अस्पताल से हटा दिया गया।
शास्त्रीनगर निवासी पवन कुमार डेढ़ महीने पहले गैस सिलिंडर में आग लगने से झुलस गया था। इसके बाद इलाज कराने के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल दिल्ली में भर्ती हुए। सुधार होने पर अस्पताल के डॉक्टर ने गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल के बर्न यूनिट में पट्टी कराने की सलाह दी थी। पवन एमएमजी अस्पताल में इलाज कराने गए तो वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि यहां बर्न यूनिट नहीं है, इसलिए यहां पर इलाज नहीं हो सकता है। दिल्ली जाकर ही पट्टी कराओ। इसके बाद वह संयुक्त अस्पताल में पट्टी कराने गए। वहां पर ट्रॉमा सेंटर में पट्टी की गई। उस दिन अस्पताल में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निरीक्षण भी किया था। पवन ने पूरा मामला उपमुख्यमंत्री को भी बताया। बाद में अस्पताल में पट्टी के लिए उससे बाहर से दवाएं मंगाई जाती थी। शिकायत करने पर डॉक्टरों ने कहा था कि अस्पताल में दवाएं नहीं हैं तो क्या करें। इस संबंध में पवन ने वीडियो बनाकर सीएम पोर्टल पर अपलोड करके शिकायत की। शासन ने जिले के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मरहम पट्टी कक्ष में तैनात एक कर्मचारी को हटा दिया गया है।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीसी पांडेय का कहना था कि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। जो भी कार्रवाई हुई होगी वह शासन स्तर से हुई है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार का कहना है कि अभी रिपोर्ट देखी नहीं है। सोमवार को रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।