पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हैदराबादी सफेदा संभाल रहा कारोबार, लंगड़ा और दशहरी मचाएंगा धूम - लॉकडाउन में लोगों की गर्मी दूर भगा रहा फलो का राजा - दस दिन बाद यूपी के अलग-अलग जगहों से होगी दशहरी और लंगड़े आम की सप्लाई
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। हैदराबादी सफेदा इस चिलचिलाती गर्मी में घरों में कैद लोगों की गर्मी को दूर करने के लिए अकेला ही मंडी में डटा हुआ है। फलों के राजा आम की मंडी से बाहर सप्लाई ना होने से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई हैं। ऐसे में फल मंडी के व्यापारी अब लंगड़े और दशहरी आम से कारोबार का नफा-नुकसान दूर होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। व्यापारियों ने आगामी दिनों में दोनों प्रकार के आम का कारोबार तेजी से करने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। उधर, व्यापारियों को मंडी समिति ने भी भरपूर मदद करने का भरोसा दिया है।
साहिबाबाद मंडी में आम के कारोबारी इकरामुद्दीन सैफी ने बताया कि लॉकडाउन में अभी तक हैदराबाद से सफेदा आम ही सप्लाई हो रहा है। आकार में बड़ा और मोटा होने की वजह से इस आम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पिछले साल तक सफेदा आम के रोजाना 15 से 20 ट्रक मंडी में आते थे। लेकिन अब लॉकडाउन होने से कारोबार मंदा हो गया है। वहीं, यूपी के लखनऊ में पेड़ों पर लगने वाला लंगड़ा आम भी अपनी धूम मचाने को तैयार है। व्यापारी मौहम्मद शकील का कहना है कि आने वाले दस-बारह दिनों में लंगड़े आम की भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। जबकि दशहरी और चौसा आम का कारोबार होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। उनका कहना है कि अभी प्रशासन और मंडी समिति के सचिव का व्यापारियों को भरपूर सहयोग मिला है। लेकिन मंडी में ही ग्राहक ना आने से कारोबार मंदा हो गया है। जबकि उधार पर जाने वाले आम को भी तकादा नहींं किया जा रहा है। फिलहाल फलो के कारोबारियों ने दशहरी और लंगड़े व अन्य प्रकार के आम की बिक्री के लिए किसानों को ऑर्डर दे दिए हैं। कुछ दिनों में सभी प्रकार के आम मंडी में पहुंचने के बाद इनकी बिक्री भी तेज हो जाएगी। इसके लिए व्यापारियों ने मंडी में तैयारी कर ली है। ----------------------------------- सुमित कुमार
हैदराबादी सफेदा संभाल रहा कारोबार, लंगड़ा और दशहरी मचाएंगा धूम - लॉकडाउन में लोगों की गर्मी दूर भगा रहा फलो का राजा - दस दिन बाद यूपी के अलग-अलग जगहों से होगी दशहरी और लंगड़े आम की सप्लाई
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। हैदराबादी सफेदा इस चिलचिलाती गर्मी में घरों में कैद लोगों की गर्मी को दूर करने के लिए अकेला ही मंडी में डटा हुआ है। फलों के राजा आम की मंडी से बाहर सप्लाई ना होने से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई हैं। ऐसे में फल मंडी के व्यापारी अब लंगड़े और दशहरी आम से कारोबार का नफा-नुकसान दूर होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। व्यापारियों ने आगामी दिनों में दोनों प्रकार के आम का कारोबार तेजी से करने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। उधर, व्यापारियों को मंडी समिति ने भी भरपूर मदद करने का भरोसा दिया है।
साहिबाबाद मंडी में आम के कारोबारी इकरामुद्दीन सैफी ने बताया कि लॉकडाउन में अभी तक हैदराबाद से सफेदा आम ही सप्लाई हो रहा है। आकार में बड़ा और मोटा होने की वजह से इस आम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पिछले साल तक सफेदा आम के रोजाना 15 से 20 ट्रक मंडी में आते थे। लेकिन अब लॉकडाउन होने से कारोबार मंदा हो गया है। वहीं, यूपी के लखनऊ में पेड़ों पर लगने वाला लंगड़ा आम भी अपनी धूम मचाने को तैयार है। व्यापारी मौहम्मद शकील का कहना है कि आने वाले दस-बारह दिनों में लंगड़े आम की भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। जबकि दशहरी और चौसा आम का कारोबार होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। उनका कहना है कि अभी प्रशासन और मंडी समिति के सचिव का व्यापारियों को भरपूर सहयोग मिला है। लेकिन मंडी में ही ग्राहक ना आने से कारोबार मंदा हो गया है। जबकि उधार पर जाने वाले आम को भी तकादा नहींं किया जा रहा है। फिलहाल फलो के कारोबारियों ने दशहरी और लंगड़े व अन्य प्रकार के आम की बिक्री के लिए किसानों को ऑर्डर दे दिए हैं। कुछ दिनों में सभी प्रकार के आम मंडी में पहुंचने के बाद इनकी बिक्री भी तेज हो जाएगी। इसके लिए व्यापारियों ने मंडी में तैयारी कर ली है। ----------------------------------- सुमित कुमार