कार में बस की टक्कर लगने पर मारपीट
पिलखुवा। जिंदल नगर के पास बस की कार में टक्कर लगने को लेकर चार लोगों ने बस चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मेरठ के किठौर थाना के गांव ललियाना निवासी आलम टूरिस्ट बस चलाता है। शुुक्रवार की देर रात वह सवारियों को लेकर हापुड़ की तरफ से दिल्ली जा हरा था। जैसे ही उसने जिंदल नगर स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए बस रोकी तो एक कार ने उसमें टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर कार में सवार लोगों और बस चालक कीे कहासुनी हो गई। लोगों ने बीच-बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन कार सवार गलौच करने लगे। आरोप है कि कार में सवार चार लोगों ने मारपीट कर आलम को लहूलुहान कर दिया। इसी बीच सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को कोतवाली ले आई। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी।
छिजारसी चौकी प्रभारी दल सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मसूरी निवासी इस्तकार, शान मोहम्मद, जुबैर, फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।