लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   FSSAI Ranking Delhi food is delicious and nutritious Gurugram Noida far behind coimbatore number one in the co

FSSAI Ranking: लजीज व पौष्टिक है दिल्ली का खाना, गुरुग्राम-नोएडा बहुत पीछे; कोयंबटूर देश में नंबर वन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 24 Mar 2023 08:54 PM IST
सार

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी जिलों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया। 50 से अधिक लाइसेंसिंग और पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। 

FSSAI Ranking Delhi food is delicious and nutritious Gurugram Noida far behind coimbatore number one in the co
खाना खाते लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली के बाजारों में परोसा जाने वाला खाना पड़ोसी शहरों से ज्यादा अच्छा और सेहत के लिए भी फायदेमंद है। सबसे लजीज व पौष्टिक खाना उत्तरी दिल्ली का है। केंद्र सरकार के भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की रैंकिंग से ये बात सामने आई है। एफएसएसएआई ने देशभर के 260 जिलों में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता व पौष्टिकता समेत दूसरे मानकों पर यह रैंकिंग तैयार की है।

एफएसएसएआई ने रैंकिंग ईट राइट डिस्ट्रिक्ट चैलेंज के आधार पर तय की है। इसमें शामिल जिलों में खाने की गुणवत्ता, मिलावट, दुकानों की साफ-सफाई, एफएसएसएआई लाइसेंस, जिले में पंजीकरण की बढ़ती संख्या समेत दूसरे मानकों का आकलन किया गया। इसके लिए 200 अंक तय किए गए थे। 

तमिलनाडु का कोयंबटूर 98 फीसदी अंक लेकर पहले स्थान पर रहा। एनसीआर के शहरों में उत्तरी दिल्ली 85 फीसदी अंकों के साथ 14वें स्थान पर है, जबकि 75 फीसदी अंकों के साथ उत्तर-पश्चिम व दक्षिण जिले 30वें व 31वें स्थान पर रहे। इसके अलावा 73 फीसदी अंकों के साथ दक्षिण-पूर्व व पश्चिम जिले 32वें व 34वें, 72 फीसदी अंकों के साथ दक्षिण-पश्चिम व नई दिल्ली 38वें व 39वें, 71 फीसदी अंकों के साथ मध्य दिल्ली 40वें, 63 फीसदी अंकों के साथ पूर्वी दिल्ली 53वें, 55 फीसदी अंकों के साथ शाहदरा 64वें व 42 फीसदी अंकों के साथ उत्तर-पूर्वी जिला 80वें स्थान पर रहा।

अव्वल आने का प्रयास रहेगा
रैंकिंग के बारे में खाद्य सुरक्षा आयुक्त नेहा बंसल ने बताया कि दिल्ली के फूड इको-सिस्टम में तेजी से सुधार हुआ है। इस साल विभागों और हितधारकों ने आपसी तालमेल के साथ कई काम किए। इससे खाने की गुणवत्ता में सुधार आया है। आयुक्त ने यकीन जताया कि आने वाले समय में दिल्ली और भी बेहतर करेगी। कोशिश इस प्रतियोगिता में अव्वल आने की है।

चलाया गया था जागरूकता अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी जिलों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया। 50 से अधिक लाइसेंसिंग और पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। बाजार संघों के साथ बैठक की गई। स्कूली बच्चों व अन्य माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, जागरूकता अभियान चलाया। इसमें नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई थी।

विभाग ने बनाए मानक
- एफएसएसएआई लाइसेंस की बढ़ती संख्या
- जिले में पंजीकरण
- मिलावट की जांच के लिए निगरानी अभियान
- भोजन की गुणवत्ता
- खाने की जगह पर स्वच्छता
- नियमित ऑडिट के माध्यम से खाद्य व्यवसायों के बीच सुरक्षा मानक
- नागरिक की सुरक्षा को प्राथमिकता देना

इस आधार पर हुई जांच
- खाद्य विनियामक वातावरण के माध्यम से खाद्य सुरक्षा को मजबूत करना
- नागरिकों को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन का विकल्प देना
- लोगों में बदलाव लाकर स्वस्थ आहार को अपनाने में बढ़ावा देना

एनसीआर के जिले 100 के बाद
खाने की गुणवत्ता को लेकर की गई जांच में एनसीआर के जिले 100वीं रैंक के पार रहे। सबसे इनमें सबसे आगे नोएडा 135वें स्थान पर रहा जबकि पलवल 162वें, चरखी दादरी 218वें व गुरुग्राम 241 वें स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed