लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Friend was killed for not giving phone to play game

गेम के लिए ली दोस्त की जान: खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया तो किया ईंट से वार, पकड़कर सड़क पर दे मारा इरफान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 31 Jan 2023 08:51 PM IST
सार

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया आरोपी की पहचान बड़खल निवासी शोएब के रूप में हुई है। मृतक इमरान को घायल अवस्था में लेकर शोएब ही अस्पताल में गया था।

मोबाइल फोन
मोबाइल फोन - फोटो : पेक्सेल्स

विस्तार

फरीदाबाद के सेक्टर-21डी में मृत मिले दुकानदार की हत्या की गुत्थी क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा ली है। दुकानदार के दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतारा था। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। फोन न दिखाने के कारण आरोपी ने सिर में ईंट मारकर दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।



क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया आरोपी की पहचान बड़खल निवासी शोएब के रूप में हुई है। मृतक इमरान को घायल अवस्था में लेकर शोएब ही अस्पताल में गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की जानकारी पाकर एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम मौके पर गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार की अगुआई में एसआई अनिल कुमार, कप्तान, एएसआई कुलदीप व अन्य की टीम ने आरोपी को बड़खल गांव से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शोएब मृतक इरफान को करीब पांच साल से जानता है। मृतक के पिता अब्दुल करीम ने बताया कि इरफान अपने दोस्त शोएब के साथ घर से निकला था। इरफान का सिर खून से लथ-पथ था। पूछताछ में सामने आया दोनों अच्छे दोस्त थे। घटना की रात दोनों बीयर पीने ठेके पर आए थे। बीयर पीते समय दोनों ऑनलाइन गेम खेल रहे थे।

इस दौरान दोनों की आपस में लड़ाई हो गई। इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया और वह पत्नी से बात करने लगा। आरोपी ने बात के बीच में ही उससे गेम खेलने के लिए फोन मांगना शुरू कर दिया। इस पर इरफान ने गुस्से में आकर अपना फोन तोड़ दिया। इस बात से नाराज शोएब ने इरफान के सिर में ईंट मारी और पकड़कर सड़क पर दे मारा।

खुद को बचाने के लिए बनाता रहा कहानी
आरोपी द्वारा मारी गई चोट से इरफान की मौत हो गई। शव देखकर उसे अहसास हो गया कि वह फंस सकता है। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए कहानी बनानी शुरू कर दी। दिखावे के लिए इरफान को अस्पताल लेकर गया और परिजनों को बताया कि उसे इरफान सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसे इस हाल में देख अस्पताल में ले आया। आरोपी पुलिस को भी गुमराह करता रहा लेकिन शराब के ठेके की सीसीटीवी में मामला साफ हो गया। शोएब और इरफान एक साथ ठेके से शराब लेते दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय बाद शोएब मृतक इरफान को लेकर जाता दिखाई दे रहा है। इससे साफ हो गया कि घटना से पहले और बाद तक वह साथ-साथ थे। पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;