लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Flu cases rise in delhi with change in weather

वैक्सीन हुआ वीक: बदलते मौसम में फ्लू मजबूत, अधिकतर मरीजों के जांच में मिल रहा कोरोना; बचाव के कुछ ही तरीके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 01 Apr 2023 10:29 PM IST
सार

फ्लू के साथ अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि बारिश के बाद नमी बढ़ने से वायरस को मजबूती मिली है। 

Flu cases rise in delhi with change in weather
फ्लू ओपीडी के बाहर लगी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मौसम में बदलाव के साथ फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण फ्लू का वायरस ताकतवर हुआ है। वहीं, कोरोना का बीबी 1.16 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। ऐसे में फ्लू के मरीज आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों मौसमी बीमारी तेजी से बढ़ती है। बारिश के कारण तापमान अचानक ऊपर-नीचे हुआ है जिससे वायरस को फैलने में मदद मिली है। डॉक्टरों का मानना है कि अभी कुछ दिनों और फ्लू और कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। 

लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि मौसम में आए बदलाव के कारण फ्लू का वायरस मजबूत हुआ है, जिससे मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही, कोरोना के बदले वेरिएंट से भी संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि, यह ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन आसानी से लोगों को चपेट में ले रहा है। 

कोरोना की दोनों वैक्सीन लगा चुके लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। अस्पताल में कोरोना के आठ मरीज भर्ती हैं, इनमें से केवल एक मरीज ही वेंटिलेटर पर है, जबकि अन्य सामान्य या ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। फ्लू व कोरोना से बचाव के लिए सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाना होगा।

वहीं, जीटीबी अस्पताल के प्रवक्ता रजत जांबा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण फ्लू के मामले बढ़े हैं। कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। अस्पताल में अभी छह मरीज भर्ती हैं। कोरोना के मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा। इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले पांच फीसदी मरीजों के रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं। इन मरीजों में कोरोना के लक्षण भी दिख रहे हैं।

क्या करें
- मास्क पहने
- संक्रमित मरीज खुद को करें आइसोलेट
- लक्षण दिखने पर करवाएं जांच
- बचाव के लिए कोरोना की तीसरी डोज लगवाएं

वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। कोविन एप के अनुसार दिल्ली में 21 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है। रविवार को वैक्सीनेशन के लिए शाम छह बजे तक 2200 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 1896 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें पहली डोज वाली 285, दूसरी वैक्सीन लेने वाले 487, 12 से 14 साल के 120, 15 से 17 साल के 26, 18 से 59 साल के 1064 और 60 से अधिक उम्र के 61 लोग शामिल हैं। दिल्ली में अभी तक 37405206 वैक्सीन लग चुकी हैं। इनमें से 18296439 लोगों को पहली, 15716536 को दोनों और 3392231 को कोरोना की तीसरी डोज लग चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed