Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
fire broke out in Madrasa located in New Brij Puri 17 fire tenders on the spot many gas cylinders burst
{"_id":"647c94f11c5a5fc8810a3d55","slug":"fire-broke-out-in-madrasa-located-in-new-brij-puri-17-fire-tenders-on-the-spot-many-gas-cylinders-burst-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: मदरसे में लगी आग, 100 छात्राओं को बचाया; दमकल की 20 गाड़ियों ने सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: मदरसे में लगी आग, 100 छात्राओं को बचाया; दमकल की 20 गाड़ियों ने सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:40 PM IST
आग लगते ही चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद को भागे। पड़ोसियों ने आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया। इसके बाद मोहल्ले के कई लोग लड़कियों को बचाने में जुट गए।
पूर्वी दिल्ली में जगतपुरी स्थित न्यू ब्रिजपुरी में रविवार शाम करीब 5:41 बजे चार मंजिला मदरसे में आग लग गई। हादसे के समय मदरसे में 100 छात्राएं और शिक्षिकाएं मौजूद थीं। बिजली मीटर पैनल से लगी आग देखते ही देखते अंदर पहुंच गई। चीख-पुकार के बीच पड़ोसी मदद के लिए भागे। सभी छात्राओं व शिक्षकों को मदरसे की छत पर जाने के लिए कहा गया। इस बीच धुंआ ज्यादा होने व शार्ट सर्किट के कारण बिजली गुल होते ही कुछ छात्राएं दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंस गईं। पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाकर सभी को छत के रास्ते पड़ोस की बिल्डिंग से नीचे उतार लिया।
वहीं, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन रास्ते संकरे और जगह-जगह खड़ी कारों की वजह से दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर पाइप जोड़कर पानी मदरसे तक पहुंचाया गया। बाद में धीरे-धीरे गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग पर काबू पाने के दौरान दो बड़े एलपीजी सिलिंडर फटने से दमकलकर्मी प्रदीप और रियाजुद्दीन झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल देर रात तक मौके पर कूलिंग का काम जारी था। जगतपुरी थाना पुलिस के अलावा क्राइम टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी थी। शुरुआती जांच के बाद बिजली के मीटर से आग लगने की जानकारी मिली है। दमकल कर्मियों ने मदरसे के रसोई से बुरी तरह जले हुए छह सिलिंडर बाहर निकाले हैं।
छात्राओं की रहने की व्यवस्था है
पुलिस के मुताबिक, न्यू ब्रिजपुरी, गली नंबर-6 में जामिया फातिमा के नाम से लड़कियों का मदरसा है। मदरसे के मालिक मोहम्मद इरफान हैं। यहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की करीब 100 लड़कियां पढ़ाई करने के अलावा रहती भी हैं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी मदरसे में ही होती है। मदरसे के भूतल पर रसोई बनी हुई है। ऊपरी मंजिलों में पढ़ने के इंतजाम के अलावा छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी भागे
आग लगते ही चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद को भागे। पड़ोसियों ने आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया। इसके बाद मोहल्ले के कई लोग लड़कियों को बचाने में जुट गए। आग की वजह से पूरे मदरसे में धुंआ भर गया था, लेकिन लोगों ने समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया।
घटना स्थल पर पहुंचने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने
मदरसे में आग लगने और 100 बच्चियों के फंसने की सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर और गीता कालोनी दमकल केंद्र से तुरंत मौके पर गाड़ियां पहुंच गईं। जहां आग लगी थी, वहां लगभग 20 फुट चौड़ी रोड थी, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। गली में कारें खड़ी थीं। इसके अलावा तीव्र मोड़ होने से भी गाड़ी मुड़ नहीं पा रही थीं। ऐसे में दमकल अधिकारी फिरोज खान ने पटपड़गंज रोड पर मौजूद कब्रिस्तान की ओर से करीब 200 मीटर पाइप जोड़कर पानी पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।