Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Fire breaks out in a three-storey house in Delhi Shastri Park area six die of suffocation
{"_id":"6426ef91ef4f9185610a8cae","slug":"fire-breaks-out-in-a-three-storey-house-in-delhi-shastri-park-area-six-die-of-suffocation-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सहरी कर सो रहे थे सभी: मौत की चिंगारी बनी मच्छर मारने की क्वाइल, तीन मंजिला मकान में लगी आग; छह की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सहरी कर सो रहे थे सभी: मौत की चिंगारी बनी मच्छर मारने की क्वाइल, तीन मंजिला मकान में लगी आग; छह की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 31 Mar 2023 08:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुबह की सहरी के बाद लोग मकान में सो रहे थे। इस बीच करीब आठ बजे मच्छर भगाने की क्वाइल से गद्दे में आग पकड़ी ली। आग लगने से सभी फ्लोर पर धुआं भर गया। 11 को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में तीन मंजिला मकान में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक मकान के भूतल के कमरे में मच्छरों से बचने के लिए क्वाइल जलाना जानलेवा साबित हो गया। भूतल पर रहने वाली एक महिला अपने बिस्तर के पास मच्छर मारने की क्वाइल जलाई थी। उससे बिस्तर के गद्दे में आग लग गई, देखते ही देखते धुआं उस कमरे से लेकर तीन मंजिला इमारत के सभी कमरों में फैल गई।
हादसा सुबह करीब आठ बजे उस वक्त हुआ, जब सभी लोग रोजे की सहरी के बाद सो रहे थे। धुआं भरने से मकान में सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। आस पास के लोगों ने आनन फानन में मकान से बेहोशी की हालत में सात व झुलसी अवस्था में चार को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने मौके पर बच्चे समेत छह लोगों मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक दंपति भी शामिल हैं। बच्चे को छोड़कर बाकी सभी मृतक किराएदार थे। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान शिनाख्त ढाई साल के हमजा, मोहम्मद जैदुन (47), दानिश (26), महिला नसीम (28), फजलू (50), दीपालु (36) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान अजमत (38), उसकी बेटी सोनी (15), जाइरूल (50), रहमान (40), ताजुद्दीन (38) के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। रोजेदार सहरी के बाद अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।
अकबर अपने चार भाइयों के साथ डी 54 शास्त्री पार्क में 100 गज के मकान में रहता है। वह अपने एक भाई अन्ना और अपने परिवार के साथ भूतल पर रहता है। जबकि पहली मंजिल पर उसका भाई अजमत का परिवार और दो किराएदार रहते हैं। वहीं दूसरी मंजिल पर उसका दूसरा भाई असगर अपने परिवार और चार कमरों में किराएदार रहते हैं। तीसरी मंजिल पर असगर की जींस फैक्टरी है और चार कमरों में किरायेदार रहते हैं। उसका भाई अन्ना एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है।
अकबर ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है। शुक्रवार तड़के सभी के परिवार वाले व किरायेदार सेहरी करके अपने-अपने कमरों में सो गए थे। अन्ना की पत्नी शुमाइला अपने डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ अपने कमरे में सो रही थी। सुबह करीब छह बजे वह अपने कमरे में मच्छर भगाने वाला क्वाइल जलाकर बिस्तर के पास रख ली और सो गई। कमरे में रोशनदान नहीं होने से करीब आठ बजे धुएं से उसका दम घुटने लगा। उसकी नींद खुली तो देखा गद्दे में आग लगी हुई है। उसने तुरंत शोर मचाकर इस बात की जानकारी पड़ोस के कमरे में रहने वाले अपने जेठ अकबर को दी।
शुमाइला अपने बच्चे को लेकर कमरे से बाहर निकल गई। वहीं अकबर ने भी अपने बच्चों को बाहर निकाल दिया। उसने आग बुझाने की कोशिश में कमरे में पानी फेंका लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। धुआं सीढ़ियों के जरिये ऊपरी मंजिल पर फैल गया। ऊपरी मंजिल पर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। धीरे धीरे आग की लपटें भी पहली मंजिल तक पहुंच गया। कुछ लोग धुआं देखकर गिरते पड़ते बाहर निकल गए। जबकि शोर शराबा होने पर घर के आस पास लोग वहां पहुंचकर लोगों को बेहोशी के हालत में बाहर निकालने लगे। इस दौरान जो सो रहे थे, उनकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं लोगों के बचाने में अजमत भी झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर सबूत इक्कठा किए।
पुलिस को शुक्रवार सुबह नौ बजे हादसे की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व अचेत हालत में लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। सीएफएसएल की टीम ने घर से नमूने बरामद किए हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दम घुटने को मौत का कारण माना जा रहा है। -जॉय टिर्की, जिला पुलिस उपायुक्त, उत्तर पूर्वी जिला
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।