न्यूज डेस्क,अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 04 Jul 2018 02:24 AM IST
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया मैनेजर के खिलाफ नई दिल्ली जिले के नार्थ एवेन्यू थाने में छेड़छाड़ और घूरने का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में ही काम करने वाली युवती ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में मंगलवार देर रात तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली से बाहर की है। इस कारण पुलिस का उससे न तो व्यक्तिगत और न ही मोबाइल पर संपर्क हो पाया था।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित युवती स्नेहा (बदला नाम) कांग्रेस के सोशल मीडिया में काम करती है। वह पहले भी यहां काम कर चुकी है। युवती ने ई-मेल से दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को 18 जून को शिकायत की थी। आयुक्त कार्यालय से इस शिकायत को संयुक्त पुलिस आयुक्त, नई दिल्ली को भेजा गया। इसके बाद मंगलवार शाम को नार्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया। स्नेहा ने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया में काम करने वाला चिराग पटनायक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। उसके हाथ को पकड़ता था और मोबाइल को लेने के बहाने छेड़छाड़ करता था। मौका लगते ही आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
स्नेहा ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसके साथ 18 अप्रैल से 23 जून तक अश्लील हरकतें कीं। उसने कहा कि यह घटना 15, गुरुद्वारा रकाबगंज कोठी पर हुई। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आते रहते हैं। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रभारी दिव्य स्पंदना ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि महिला की तरफ से ऐसे कोई शिकायत नहीं मिली है। कमेटी के पास इस संबंध में लिखित, मौखिक, आधिकारिक, अनाधिकारिक किसी भी माध्यम से पूर्व कर्मी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। जिस शिकायत की बात चल रही है हमारे पास उसकी कॉपी भी नहीं है। जब हमने रिपोर्टर से शिकायत की कॉपी मांगी तो उन्होंने बताया कि शिकायत में अनैतिक व्यवहार और निजता का हनन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि हमने पूर्व कर्मी से संपर्क किया है और इस मामले पर उनसे जवाब भी मांगा है। वर्तमान सदस्य के व्यवहार के आधार पर कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के सदस्यों ने उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। दिव्य ने सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के सिग्नेचर वाला पेज शेयर किया है।
दिव्य स्पंदना ने बताया कि पूर्व कर्मी ने जाते वक्त इस्तीफे में लिखा था कि वह व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते जॉब छोड़ रही हैं। इसके लिए टीम का कोई अन्य सदस्य जिम्मेदार नहीं है। यहां काम करके अच्छा लगा, मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया।
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया मैनेजर के खिलाफ नई दिल्ली जिले के नार्थ एवेन्यू थाने में छेड़छाड़ और घूरने का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में ही काम करने वाली युवती ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में मंगलवार देर रात तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली से बाहर की है। इस कारण पुलिस का उससे न तो व्यक्तिगत और न ही मोबाइल पर संपर्क हो पाया था।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित युवती स्नेहा (बदला नाम) कांग्रेस के सोशल मीडिया में काम करती है। वह पहले भी यहां काम कर चुकी है। युवती ने ई-मेल से दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को 18 जून को शिकायत की थी। आयुक्त कार्यालय से इस शिकायत को संयुक्त पुलिस आयुक्त, नई दिल्ली को भेजा गया। इसके बाद मंगलवार शाम को नार्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया। स्नेहा ने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया में काम करने वाला चिराग पटनायक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। उसके हाथ को पकड़ता था और मोबाइल को लेने के बहाने छेड़छाड़ करता था। मौका लगते ही आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
स्नेहा ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसके साथ 18 अप्रैल से 23 जून तक अश्लील हरकतें कीं। उसने कहा कि यह घटना 15, गुरुद्वारा रकाबगंज कोठी पर हुई। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आते रहते हैं। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।