पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ब्याज के पैसों से पिस्टल खरीदकर की थी लूट
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने 6 फरवरी को मुजेसर थाना के जीवन नगर पार्ट-दो में मनी ट्रांसफर काउंटर से हुई 55 हजार रुपये लूट मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 16 हजार रुपये व दो मोटर साइकिल भी बरामद हुई हैं। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइंस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-30 टीम ने दस दिनों में चारों आरोपियों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। एसीपी ने बताया कि वारदात से कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी दीपक उर्फ सूर्य निवासी पर्वतीय कॉलोनी अपनी मां के साथ मनी ट्रांसफर की दुकान में किसी को पैसे भेजने गया था। यहां रुपये से भरा दराज देख कर दीपक उर्फ सूर्य के मन में लालच आ गया। उसने मनी ट्रांसफर की दुकान मेें लूट करने का प्लान बनाया। उसने पड़ोस में रहने वाले अभिषेक पुत्र योगेश निवासी पर्वतीय कॉलोनी समेत दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले दो दोस्त यूनुस उर्फ राजा व प्रदीप उर्फ कालू को भी प्लान में शामिल किया। इसके बाद दीपक उर्फ सूर्य 20 हजार रुपये ब्याज पर लेकर दो देसी पिस्टल यूपी से खरीद लाया। पड़ोसी अभिषेक को मोटर साइकिल का इंतजाम करने के लिए कहा। 6 फरवरी दोपहर बाद करीब तीन बजे चारों ने मिलकर मनी ट्रांसफर की दुकान पर धावा बोल कर दुकान संचालक सुदर्शन को पिस्टल दिखा कर काबू कर लिया व दराज में रखे करीब 55 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने चारों को गिरफ्तार करने के बाद इनकी निशानदेही पर 16 हजार रुपये नकद, दो पिस्टल व दो मोटर साइकिल बरामद कर ली है।