फरीदाबाद। पल्ला थाना इलाके में एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी को झांसा देकर युवती के दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि चार साल पहले वह एक मॉल में काम करती थी। वहां उसकी मुलाकात योगेंद्र नाम के युवक के साथ हुई। योगेंद्र ने शादी का वादा कर उसे मिलने के लिए पल्ला पुल के पास बुलाया। आरोपी उसे ग्रीन फील्ड कॉलोनी में दोस्त के फ्लैट पर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।
आरोपी ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। पता लगा कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इसके बाद में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।