बदमाशों ने रॉड से हमला कर घायल किया
फरीदाबाद। थाना खेड़ीपुल क्षेत्र स्थित सेक्टर-86 में कारों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति पर कुछ बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह आईसीयू में है। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित के पांच साल के बेटे को अपने कब्जे में ले लिया था। ऐसे में वह वहां से भाग भी नहीं पाया। थाना खेड़ीपुल पुलिस पीड़ित के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि होश में आने पर बयान लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।
एसजीएम नगर निवासी प्रदीप धनखड़ का नहरपार डेंटिंग-पेंटिंग का काम है। पुलिस के अनुसार, 23 मई शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि प्रदीप की दुकान पर आए मोटरसाइकिल सवार 8-10 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदीप को आसपड़ोस के लोग अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि प्रदीप की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। होश में आने पर ही उसका बयान दर्ज किया जा सकेगा। परिजनों के अनुसार प्रदीप की ओल्ड फरीदाबाद निवासी अर्जुन नाम के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। अर्जुन ने ही उन पर हमला किया है। घटना के समय प्रदीप के साथ उनका पांच साल का बेटा विनय भी था। बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया था ताकि प्रदीप भाग न सके। पुलिस का कहना है कि प्रदीप का ऑपरेशन हो गया है और उम्मीद है कि जल्द ही उसकी हालत में सुधार होगा। इस पर बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।