लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Fake visa racket was being run in India by sitting in Dubai and Nepal

Delhi: दुबई और नेपाल में बैठकर भारत में चला रहे थे फर्जी वीजा रैकेट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 21 Mar 2023 09:46 PM IST
सार

जांच में पता चला कि फर्जी वीजा का रैकेट दुबई और नेपाल से संचालित किया जा रहा था। वीजा बनाने का काम नेपाल में बैठा इरफान करता है।

Fake visa racket was being run in India by sitting in Dubai and Nepal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Social Media

विस्तार

राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने फर्जी वीजा बनाकर लोगों को ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक 274 लोगो से करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। इनके कब्जे से छह फोन और 70 हजार रुपए नकद मिले हैं। आरोपी नेपाल और दुबई में बैठकर फर्जी वीजा बना रहे हैं।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच मार्च को जम्मू कश्मीर के पूंछ निवासी शौकत हुसैन समेत 19 युवकों ने राजौरी गार्डन थाने में ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि वह खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश कर रहे थे। उन्हें वीजा की जरूरत होती। इंटरनेट पर मीट वीजा नाम के कार्यालय का पता चला। सभी सुभाष नगर स्थित मीट वीजा के कार्यालय आए। वहां उन्हें वीजा के साथ साथ ऑफर लेटर भी देने का झांसा दिया गया। कार्यालय में बैठे अरमान और अंकित ने पासपोर्ट के साथ साथ सभी से सवा लाख रुपये लिए। कुछ समय बाद पासपोर्ट, वीजा और ऑफर लेटर घर पहुंच गया। जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ठगी का खुलासा हुआ।


शुरुआती जांच में कार्यालय बंद मिला। जांच करने पर पता चला कि फर्जी कागजात पर कार्यालय का रेंट एग्रीमेंट किया गया था। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने 16 मार्च को दो आरोपितों गोगराज और सुशील को गिरफ्तार कर लिया। गोगराज ने अरमान और सुशील ने अपना नाम पीड़ितों को अंकित बताया था। आरोपियों ने बताया कि चार माह से ठगी कर रहे थे। इन्होंने अब तक 274 पासपोर्ट का वीजा बनाया था। जांच में पता चला कि फर्जी वीजा का रैकेट दुबई और नेपाल से संचालित किया जा रहा था। वीजा बनाने का काम नेपाल में बैठा इरफान करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed