लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Dispute between two groups after examination five injured due to stabbing

छात्रों की गुंडागर्दी: परीक्षा के बाद दो समूहों में विवाद, चाकू लगने से पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 21 Mar 2023 04:45 AM IST
सार

दयालपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल झगड़े के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Dispute between two groups after examination five injured due to stabbing
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में सोमवार दोपहर बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के दो समूह आपस में भिड़ गए। एक समूह ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पांच छात्र चाकू लगने से जख्मी हो गए। 12वीं कक्षा के पांचों छात्रों को चाकू लगने के बाद जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां दो छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। दयालपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल झगड़े के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार कुछ लड़कों की पहचान कर ली गई है। वारदात के समय सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में थे।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को 12वीं कक्षा का राजनीति शास्त्र का एग्जाम था। दयालपुर स्थित सरकारी विद्यालय में करावल नगर और खजूरी खास विद्यालय के छात्रों का बोर्ड एग्जाम सेंटर था। किसी बात पर दोनों स्कूलों के छात्र आपस में भिड़ गए। आरोप है कि हमले में खजूरी खास विद्यालय के छात्रों ने करावल नगर स्कूल के पांच छात्र रोहित, विनय, जीतू, केशव और हिमांशु उर्फ लक्की को चाकू मार दिया। सभी करावल नगर के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 17 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। दोपहर करीब 3.10 बजे पुलिस को चाकू मारने की खबर मिली।

इसके बाद घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी के कंधे, पेट और सीने में चाकू लगे हुए थे। अस्पताल में दो लड़कों की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने एक खास समुदाय के लड़काें पर हमला करने का आरोप लगाया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के बयान लेकर जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed