न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 12 Jul 2018 01:23 AM IST
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में आप सरकार की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व 11 विधायकों समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है।
पुलिस ने ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल अनिल बैजल को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस इस मामले में अच्छा वकील नियुक्त करने की कोशिश कर रही है। उपराज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
उत्तरी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट तैयार करने के लिए ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। इस चार्जशीट को सीआरपीसी के तहत दिल्ली सरकार को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली सरकार से उपराज्यपाल के पास अनुमति के लिए जाएगी।
उत्तरी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही ड्राफ्ट चार्जशीट को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट चार्जशीट विस्तृत चार्जशीट का एक ड्राफ्ट होता है।