न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 20 Nov 2019 05:45 PM IST
आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक फर्जी पायलट को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाओं के लालच में लिए वह जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस की वर्दी पहनकर एयर एशिया फ्लाइट से कोलकाता जाने की फिराक में था।
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी काॅरपोरेट ट्रेनिंग देने का काम करता है और कोलकाता में उसका कार्यालय है। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी राजन महबुबानी (48) के रूप में हुई है।
सोमवार शाम लुफ्थांसा जर्मन एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक आदमी लुफ्थांसा के पायलट की यूनिफार्म पहनकर, नेम प्लेट लगाकर एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने की कोशिश कर रहा है। वह एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाएं भी लेने की कोशिश कर रहा है।
यह शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि खुद को पायलट बताकर वह अब तक 15 बार यात्रा कर चुका है।
उसने बताया कि वह एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधा का फायदा उठाने के लिए नकली यूनिफार्म पहनता था। कई बार उसने अपनी सीट अपग्रेड करवाई और तत्काल सुविधा के साथ-साथ जल्द से जल्द जाने के लिए पायलट की यूनिफार्म बनवा रखी थी।
पुलिस को जांच में पता चला कि उसने पायलट की यूनिफार्म कोलकाता से बनवाई थी। आरोपी पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अलग-अलग यूनिफार्म पहनकर फोटो खिंचवाने और टिकटॉक पर अपना वीडियो डालने का शौक है। पुलिस के मुताबिक कर्नल की वर्दी में उसका एक फोटो मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक फर्जी पायलट को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाओं के लालच में लिए वह जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस की वर्दी पहनकर एयर एशिया फ्लाइट से कोलकाता जाने की फिराक में था।
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी काॅरपोरेट ट्रेनिंग देने का काम करता है और कोलकाता में उसका कार्यालय है। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी राजन महबुबानी (48) के रूप में हुई है।
सोमवार शाम लुफ्थांसा जर्मन एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक आदमी लुफ्थांसा के पायलट की यूनिफार्म पहनकर, नेम प्लेट लगाकर एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने की कोशिश कर रहा है। वह एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाएं भी लेने की कोशिश कर रहा है।
अलग-अलग यूनिफार्म पहनकर टिकटॉक पर अपना वीडियो डालने का है शौक
पायलट की वर्दी में यात्राएं करने वाला शख्स गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
यह शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि खुद को पायलट बताकर वह अब तक 15 बार यात्रा कर चुका है।
उसने बताया कि वह एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधा का फायदा उठाने के लिए नकली यूनिफार्म पहनता था। कई बार उसने अपनी सीट अपग्रेड करवाई और तत्काल सुविधा के साथ-साथ जल्द से जल्द जाने के लिए पायलट की यूनिफार्म बनवा रखी थी।
पुलिस को जांच में पता चला कि उसने पायलट की यूनिफार्म कोलकाता से बनवाई थी। आरोपी पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अलग-अलग यूनिफार्म पहनकर फोटो खिंचवाने और टिकटॉक पर अपना वीडियो डालने का शौक है। पुलिस के मुताबिक कर्नल की वर्दी में उसका एक फोटो मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।