न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 17 Nov 2018 02:28 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित हौजरानी इलाके में शनिवार को एक फ्लैट में महिला व उसके दो बच्चों के गले कटे हुए मिले। तीनों को नजदीकी मैक्स अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन वर्षीय बेटी सना को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां मोहसिना (28) और डेढ़ साल के बेटे अनस की हालत नाजुक है।
आशंका है कि घरेलू कलह में मोहसिना ने बच्चों का गला काटने के बाद अपना भी गला रेत लिया। उधर, दिल्ली पुलिस में एएसआई मोहसिना के पिता ने पति शमीम और ससुराल वालों पर वारदात का आरोप लगाया है। शमीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मोहसिना पति और बच्चों के साथ 89/2, तीसरी मंजिल, हौजरानी में रहती थी। करीब चार साल पूर्व मोहसिना और शमीम की शादी हुई थी। फिलहाल शमीम बेरोजगार है। मोहसिना का पिता इशहाक साकेत कोर्ट स्थित पुलिस चौकी में तैनात है।
शनिवार सुबह पड़ोसिन सपना ने देखा कि मोहसिना के घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर से उसके चिल्लाने की आवाज आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो बैड पर खून से लथपथ सना पड़ी थी। मोहसिना चिल्ला रही थी। अनस खून से लथपथ था, पर बैठा था।
तीनों के गले रेते गए थे। सपना ने शोर मचाकर दूसरी पड़ोसिन रहीसा को बुलाया। शोर सुनकर शमीम भी आ गया और तीनों को मैक्स अस्पताल ले गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को घर से एक चाकू मिला है।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शमीम व मोहसिना का अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार देर रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद तड़के करीब 4:00 बजे शमीम अपने फ्लैट के ठीक सामने रहने वाले माता-पिता के घर चला गया था।
मोहसिना ने बच्चों का गला रेतने के बाद अपना गला रेता या किसी अन्य ने वारदात की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मोहसिना के होश में आने का इंतजार रही है।
हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हमला किसने और क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।- विजयंता आर्य, दक्षिण जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित हौजरानी इलाके में शनिवार को एक फ्लैट में महिला व उसके दो बच्चों के गले कटे हुए मिले। तीनों को नजदीकी मैक्स अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन वर्षीय बेटी सना को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां मोहसिना (28) और डेढ़ साल के बेटे अनस की हालत नाजुक है।
आशंका है कि घरेलू कलह में मोहसिना ने बच्चों का गला काटने के बाद अपना भी गला रेत लिया। उधर, दिल्ली पुलिस में एएसआई मोहसिना के पिता ने पति शमीम और ससुराल वालों पर वारदात का आरोप लगाया है। शमीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मोहसिना पति और बच्चों के साथ 89/2, तीसरी मंजिल, हौजरानी में रहती थी। करीब चार साल पूर्व मोहसिना और शमीम की शादी हुई थी। फिलहाल शमीम बेरोजगार है। मोहसिना का पिता इशहाक साकेत कोर्ट स्थित पुलिस चौकी में तैनात है।
शनिवार सुबह पड़ोसिन सपना ने देखा कि मोहसिना के घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर से उसके चिल्लाने की आवाज आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो बैड पर खून से लथपथ सना पड़ी थी। मोहसिना चिल्ला रही थी। अनस खून से लथपथ था, पर बैठा था।
तीनों के गले रेते गए थे। सपना ने शोर मचाकर दूसरी पड़ोसिन रहीसा को बुलाया। शोर सुनकर शमीम भी आ गया और तीनों को मैक्स अस्पताल ले गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को घर से एक चाकू मिला है।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शमीम व मोहसिना का अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार देर रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद तड़के करीब 4:00 बजे शमीम अपने फ्लैट के ठीक सामने रहने वाले माता-पिता के घर चला गया था।
मोहसिना ने बच्चों का गला रेतने के बाद अपना गला रेता या किसी अन्य ने वारदात की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मोहसिना के होश में आने का इंतजार रही है।
हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हमला किसने और क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।- विजयंता आर्य, दक्षिण जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त