Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Delhi JNU Car-riding boys tried to kidnap two girl at midnight in JNU students created ruckus in campus
{"_id":"64800da3c5ee790d7208229b","slug":"delhi-jnu-car-riding-boys-tried-to-kidnap-two-girl-at-midnight-in-jnu-students-created-ruckus-in-campus-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi : जेएनयू में कार सवारों ने छात्रा को घसीटा, अगवा करने का प्रयास, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : जेएनयू में कार सवारों ने छात्रा को घसीटा, अगवा करने का प्रयास, एक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 Jun 2023 03:24 AM IST
जेएनयू में कार सवार युवकों ने मंगलवार रात को एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। इससे पहले छात्रा को बाल पकड़कर घसीटा भी गया। आरोपियों ने बदतमीजी व छेड़छाड़ भी की।
घटना के बाद भी आरोपी जेएनयू से भागे नहीं और मुख्य गेट पर पीएचडी छात्र की पिटाई कर दी। छात्रा की शिकायत पर वंसतकुंज (नार्थ) व छात्र की पिटाई मामले में किशनगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वहीं, जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर कई बातें स्पष्ट नहीं हैं। आरोपी की महिला दोस्त भी जेएनयू में पढ़ती है।
बुधवार रात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जेएनयू से भाषा (दूसरा वर्ष) की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने वसंतकुंज (नार्थ) थाने में शिकायत दी कि वह रात करीब सवा ग्यारह बजे सहेली के साथ जेएनयू में रिंग रोड पर घूम रही थी। इस बीच एचआर 26डीएन 2623 स्विफ्ट कार में दो-तीन युवक वहां पहुंचे और छात्राओं से छेड़छाड़ व बदतमीजी की।
इसके बाद एक युवक कार से उतरा और छात्रा को बाल पकड़कर घसीटकर अगवा करने का प्रयास किया। छात्राओं ने शोर मचाया तो आरोपी भागकर जेएनयू कैंपस के बाहर आ गए और कार का गेट खोलकर खड़े हो गए। जेएनयू से पीएचडी कर रहे छात्र रणधीर कुमार ने कार का गेट बंद करने को कहा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।
रणधीर का कहना है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। छात्रा को घसीटने वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। हालांकि, गेट से आरोपियों की हरियाणा नंबर की कार जेएनयू में अंदर आते-जाते दिखाई दे रही है।
आरोपी युवक की दोस्त भी जेएनयू में पढ़ती है
पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम तक घटना पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई थी। एक आरोपी की दोस्त जेएनयू में पढ़ती है। आरोपी भी एक यूनिवर्सिटी का छात्र है। जांच में ये बात सामने आई है कि कार में मुनिरका व गुरुग्राम के दो से तीन युवक थे। कार आरोपी युवक के रिश्तेदार की है। वहीं, पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने मुख्य आरोपी से किसी तरह की जान-पहचान होने से इंकार किया है।
विज्ञापन
जेएनयू की सुरक्षा पर सवाल उठे
बाहरी युवकों की कार कैंपस में आसानी से प्रवेश कर गई और वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाहर आ गए। कैंपस के बाहर भी आरोपी काफी देर तक खड़े रहे। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने जेएनयू की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने की बात कही है। इससे पहले वर्ष 2020 में जेएनयू की सुरक्षा पर उस समय सवाल उठे थे जब बाहरी युवकों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट की थी।
अब फोटो पहचान पत्र पर ही मिलेगा प्रवेश
अब हर किसी को आने-जाने के दौरान गेट पर जेएनयू सिक्योरिटी को फोटो पहचान पत्र के साथ पूरी जानकारी देनी होगी। जेएनयू प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नया आदेश जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों के अलावा शिक्षकों और कर्मियों के घरों में आने-जाने वाले गेस्ट पर भी लागू होगा। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना जेएनयू के अधिकृत स्टीकर के वाहनों को प््रवेश नहीं मिलेगा।
साबरमती ढाबे से मेन गेट तक प्रदर्शन
जेएनयू कैंपस में सोमवार आधी रात से लेकर मंगलवार देर रात तक विभिन्न छात्र संगठनों की अध्यक्षता में प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। छात्रों का कहना था कि कैंपस में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इस कारण छात्राओं के साथ-साथ कोई भी सुरक्षित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।