लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Corona Update Hospitals have been alerted to deal with any situation

Delhi Corona Update: बढ़ रहे कोरोना के मामले, अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किया गया अलर्ट

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 26 Mar 2023 09:04 PM IST
सार

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से एक वार्ड में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जबकि दूसरे वार्ड में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा।

Delhi Corona Update Hospitals have been alerted to deal with any situation
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई

विस्तार

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी के अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं। कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही, इनमें आईसीयू बेड, वेंटिलेटर के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने प्लांट के संचालन पर नजर रखी जा रही है।  



दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के किसी भी मामले से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल अभी ऐसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है, लेकिन अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में दो वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से एक वार्ड में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जबकि दूसरे वार्ड में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। यदि इन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

इन दोनों वार्ड में 28-28 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा जरूरत के आधार पर वेंटिलेटर व आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 450 बेड की सुविधा है। इनमें आईसीयू सहित अन्य व्यवस्था की गई है। अस्पताल में अभी केवल एक गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती है। सफदरजंग, एम्स, लेडी हार्डिंग, जीटीबी, डीडीयू सहित अन्य अस्पताल भी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। 

गंभीर नहीं, सतर्कता जरूरी 
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे 80 से 90 फीसदी मरीज सामान्य लक्षणों वाले हैं। कुछ मरीजों में दिक्कत ज्यादा हो रही है। हालांकि, घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है। 100 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन किसी भी समस्या से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। यदि कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। 

बढ़ रहे हैं एक्टिव केस 
एक सप्ताह में दिल्ली में 500 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार तक दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 471 हो गए हैं। इनमें से 293 मरीज होम आइसोलेशन व 39 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 25 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज सांस लेने की परेशानी से जूझ रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति 

दिन        मामले     संक्रमण दर % में
25 मार्च    139       4.98
24 मार्च    152       6.66 
23 मार्च    117       4.95
22 मार्च     84        5.08
21 मार्च     83        5.83
20 मार्च     34        6.98
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed