लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi class 12 student murder was due misunderstanding that turn into school reputation among 2 student group

गलतफहमी बन गई जान की दुश्मन: लड़की को लेकर शुरू हुई लड़ाई बन गई स्कूल की प्रतिष्ठा का सवाल, कर दी हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Thu, 02 Feb 2023 10:02 AM IST
सार

आरोपियों को लगा कि छात्र का छात्रा से कोई चक्कर चल रहा है। इस बात पर आरोपियों ने पीड़ित छात्र मोहन व उसके ग्रुप के दो साथियों को पीट दिया था। बाद में ये चर्चा फैल गई कि एक नंबर स्कूल के छात्रों ने दो नंबर स्कूल के छात्रों को पीट दिया है।

मृतक छात्र की फाइल फोटो
मृतक छात्र की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली के कालकाजी इलाके में 12वीं के छात्र की हत्या गलतफहमी में शुरू हुए झगड़े में की गई थी। बाद में यह झगड़ा स्कूल की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। इस प्रतिष्ठा में 12वीं कक्षा के छात्र मोहन को चाकू मार दिया गया। पूर्णिमा सेठी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।



कालकाजी पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार बालिग की पहचान शिवा चौहान (18) के रूप मे हुई। आरोपी पुलप्रह्लादपुर का रहने वाला है और कालकाजी में स्थित चिराग एंक्लेव स्कूल में पढ़ता था।


दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक मोहन उर्फ मोनिया (18) कालकाजी में स्थित स्कूल नंबर-दो में पढ़ता था। पकड़ा गया नाबालिग स्कूल नंबर-एक में पढ़ता था। 28 जनवरी को एक युवक किसी छात्रा का वीडियो बना रहा था। छात्रा अपने स्कूल को छोड़कर स्कूल नंबर-एक व दो के पास घूम रही थी।

ऐसे में छात्रा वहां खड़े पीड़ित छात्र के गिरोह के एक छात्र के पीछे जाकर छिपकर गई। आरोपियों को लगा कि छात्र का छात्रा से कोई चक्कर चल रहा है। इस बात पर आरोपियों ने पीड़ित छात्र मोहन व उसके ग्रुप के दो साथियों को पीट दिया था। बाद में ये चर्चा फैल गई कि एक नंबर स्कूल के छात्रों ने दो नंबर स्कूल के छात्रों को पीट दिया है।


इस चर्चा को लेकर दोनों स्कूल का माहौल गर्म हो गया। इस बात को लेकर आरोपी शिवा चौहान व उसके साथियों ने सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद मोहन व उसके साथियों को घेर लिया। खुद को घेरा देखकर मोहन के चार साथी मौके से फरार हो गए, जबकि मोहन अकेला रह गया। शिवा चौहान ने मोहन की छाती में चाकू घोंप दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;