विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   delhi burari murder case news: 11 bodies found in a house in suspected condition

दिल्ली: सुसाइड नोट और कुत्ते का पट्टा खोलेगा एक ही घर में लटके मिले 11 लोगों की मौत का हर राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 01 Jul 2018 09:36 PM IST
delhi burari murder case news: 11 bodies found in a house in suspected condition

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर में रविवार सुबह एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें 7 महिलाएं और 4 पुरुष के शव हैं। कुछ लोगों के हाथ पैर बंधे हुए हैं, कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई मिली है। मामले की जांच पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। 



एक ही घर में 11 लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर में हाथ से लिखे गए अधूरे सुसाइड नोट नोट्स मिले हैं। शव जिस हालत में मिले हैं वह परिवार के आध्यात्मिक/रहस्यमय प्रथाओं के पालन की ओर इशारा करते हैं। 


जिस तरह शवों के मुंह पर टेप लगाई गईं हैं और उन्हें बांधा गया है वह हाथ से लिखे गए नोट्स की परिस्थितियों से मिलती हैं। पुलिस ने कहा कि वह इन कड़ियों को जोड़कर आगे की जांच करेंगी। 

इसके साथ ही जांच टीम को उम्मीद है कि सुसाइड नोट और कुत्ते के पट्टे पर मिले फिंगरप्रिंट की मदद से मौत की असली वजहों का पता लगा सकेगा।
 



बता दें कि सभी शव बुराड़ी के संत नगर में गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास स्थित एक घर से बरामद किए गए हैं। जिस घर से शव बरामद किए गए हैं, वह दो मंजिला है। खबर के मुताबिक मरने वाले लोग दो भाइयों के परिवार से थे। 

पुलिस ने बताया कि पुलिस के अनुसार ये लोग मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। यह परिवार इस इलाके में पिछले 22-23 सालों से रह रहा था। परिवार के लोगों का दूध और प्लाईवुड की दुकान है। साथ में एक किराने की एक दुकान भी थी। 

विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि 11 लोगो के परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियां थीं। दो लड़के करीब 16 से 17 साल के थे। मृतकों में एक बुजुर्ग मां और बहनें शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक 10 लोग फंदे से लटके मिले हैं जबकि एक बुजुर्ग महिला का गला दबाया हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस महिला की हत्या की गई है। 10 लोग जो फंदे से लटके मिले हैं वह सभी फर्स्ट फ्लोर पर मिले हैं।

 

 

हत्या की ओर हो रहा इशारा

delhi burari murder case news: 11 bodies found in a house in suspected condition
11 deadbody
पुलिस को हत्या की आशंका इसलिए हो रही है क्योंकि घर की सबसे बुजुर्ग महिला का मर्डर गला दबाकर किया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। ऐसे में सवाल उठता है कि आत्महत्या करने से पहले परिवार निश्चित तौर पर दरवाजा अंदर से बंद लेता, ताकि उन्हें ऐसा करने से कोई रोक न पाए।

लोगों ने बताया कि बीती रात परिवार आम रोज की तरह रात करीब 11.45 बजे दुकान बंद किया था। उस समय उन्हें देखकर कोई ऐसी बात की आशंका नहीं हुई। बुजुर्ग महिला के अलावा सभी लाशें रेलिंग से एक ही जाली की रस्सी से लटकती मिली हैं।

रेलिंग से लटके 10 डेडबॉडी की आंख पर पट्टी बंधी मिली है। ऐसे में एक सवाल और उठता है कि जब पूरा परिवार आत्महत्या करना चाहता था तो आंख पर पट्टी बांधने की क्या जरूरत थी। यहां तक की कुछ शवों के हाथ-पैर भी बंधे मिले हैं और मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 11 लोगों का शव एक साथ मिलना काफी दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें