विस्तार
नई दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक मकान में बेटी के दोस्त ने ही 15 लाख के माल की चोरी करवा दी। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने चुपचाप घर के दरवाजों के अलावा अलमारियों की चाबी बनवा ली। इसके बाद अपने दोस्त को पीड़िता के घर भेजकर कैश और जेवरात चोरी करवा लिए।
पुलिस ने इस गुत्थी से पर्दा उठाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निखिल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.11 लाख कैश, करीब 11 लाख रुपये के जेवरात, आईफोन-14 व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी हत्या के एक मामले में शामिल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर घर में चोरी करने वाले आरोपी यूसुफ की तलाश कर रही है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने बताया कि बिंदापुर इलाके में 28 जनवरी को एक मकान में चोरी हो गई थी। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर नहीं, बल्कि ताला खोलकर वारदात को अंजाम दिया है। इस आधार पर पुलिस को शक हुआ कि वारदात में परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है।