लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   delhi airport authority start preparation to resume services for Passenger airline

रेलवे के बाद अब विमानों के संचालन की तैयारी, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कसी कमर 

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: Mohit Mudgal Updated Mon, 11 May 2020 10:50 PM IST
delhi airport authority start preparation to resume services for Passenger airline
विमान सेवा शुरू करने की तैयारी - फोटो : PTI

रेलवे के बाद अब विमान सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यात्री विमान सेवा शुरू होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। उधर, विश्व तकनीकी दिवस पर सोमवार को एयरपोर्ट पर सामान की जांच के लिए यूवी टनल व यूवी हैंड हेल्ड डिवाइस समेत कई नई तकनीक का परीक्षण व निरीक्षण किया गया।



एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी के अनुसार, काफी कम समय में ट्रॉली को सैनिटाइज करने के साथ ही जूतों को सैनिटाइज करने के लिए भी अलग से मैट्स लगाए गए हैं, ताकि जूतों पर अगर वायरस चिपकता है तो उसे खत्म कर सकें। वायरस से बचाव के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। यूवी टनल के माध्यम से सामान को संक्रमण रहित किया जाएगा।


सतह को संक्रमण से बचाने का भी उपाय किया गया है। एक ट्रॉली को पांच सेकेंड में संक्रमणमुक्त किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। डायल के अनुसार, हवा की गुणवत्ता व परिसर को संक्रमणमुक्त करने के लिए 700 यूवी लैंप लगाए गए हैं। 336 ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर जगह-जगह लगाए गए हैं।

कई तरह की योजनाएं तैयार
विमानों के संचालन के लिए कई तरह की योजनाएं भी तैयार की गई हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दिनों में 30 प्रतिशत विमानों का संचालन किया जाएगा। हालात की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी। सभी एयरपोर्ट पर उन जगहों की पहचान की जा रही है, जहां यात्रियों को परेशानी होती है। उनकी सहूलियत के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग पर निगाह भी रखेंगे।

प्रवेश के दौरान कॉन्टैक्टलेस सिस्टम तैयार किया गया है, ताकि कोई यात्री एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आ सके। रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर नागर विमानन महानिदेशालय, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सीआईएसएफ व एयरपोर्ट संचालित करने वाली  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की संयुक्त टीम ने मुआयना किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed