लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi-6 gangster Abhishek Rathi arrested by Delhi Police

दिल्ली-6 का 'काला बच्चा': सिर पर ऐसे मारता बट कि चलती थी गोली, एक दिन में पांच मर्डर करने का बनाया था प्लान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 28 Mar 2023 10:26 PM IST
सार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर सुनील कुमार को जांच में पता लगा कि आरोपी अभिषेक राठी ने 16 वर्ष की उम्र से ही अपराध की दुनिया में वर्चस्व बनाना शुरू कर दिया था।

Delhi-6 gangster Abhishek Rathi arrested by Delhi Police
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दिल्ली-6 का रहने वाला बदमाश अभिषेक राठी उर्फ काला बच्चा (23) उगाही करने में लगा था। लोगों को धमकाने के लिए वह नया तरीका अपनाया हुआ था। वह पीड़ित के सिर में पिस्टल के बट को ऐसे मारता था कि गोली चलती थी। सिर में बट मारते समय पिस्टल के ट्रिगर पर अंगुली रहती थी। इस तरह वह उगाही के लिए काफी लोगों को धमका चुका है।

अपराध शाखा पुलिस अधिकारियों के अनुसार शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार व इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ ने कई महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि हवलदार संदीप को सूचना मिली थी कि सदर बाजार में डकैती के केस में वांछित बदमाश अभिषेक राठी उर्फ काला बच्चा राजेंद्र नगर इलाके में आएगा। उसके खिलाफ हत्या व उगाही के मामले दर्ज हैं। 

सूचना के बाद एसीपी राकेश कुमार शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़, एएसआई राजेश व उमेश की टीम ने घेराबंदी कर मोतिया खान सदर बाजार निवासी अभिषेक राठी को 27 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।

एक ही दिन में पांच हत्याएं करना चहाता था
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर सुनील कुमार को जांच में पता लगा कि आरोपी अभिषेक राठी ने 16 वर्ष की उम्र से ही अपराध की दुनिया में वर्चस्व बनाना शुरू कर दिया था। वर्ष 2017 में वह एक दिन में पांच हत्याएं करने निकला था। उसने ख्याला और नबी करीम इलाके में चाकू से गोदकर दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसने दोनों को 25 से 30 चाकू मारे थे। जब वह तीसरी हत्या करने जा रहा था तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed