{"_id":"5b38cace4f1c1b8c278b8ab7","slug":"11-members-of-the-same-family-death-mystery-revealed-by-the-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: 11 सदस्यों की मौत के मामले में अहम खुलासा, कहीं ये तो नहीं वजह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दिल्ली: 11 सदस्यों की मौत के मामले में अहम खुलासा, कहीं ये तो नहीं वजह
न्यूज डेस्क,अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 01 Jul 2018 06:45 PM IST
एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की रहस्यमही मौत के बाद घटनासथल पर पुलिस बल व उमड़ी भीड़
- फोटो : जी पॉल
दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है। मौके पर जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्र के अनुसार, घटना वाली रात को घर के सदस्यों ने जो खाना खाया उसमें नशीला पदार्थ मिला पाया गया है। जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार के किसी एक सदस्य ने सभी सदस्यों की हत्या की और उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।
जांच टीम के अनुसार जिस सदस्य ने घटना को अजांम दिया है। उसने कई दिन पहले इसकी योजना बना ली थी। घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय नारायणा का गला दबाकर हत्या की गई। जबकि उसकी विधवा बेटी 60 वर्षीय प्रतिभा को फांसी पर लटकाया जा रहा था तो वो जाग गई इसलिए उसका गला रेत कर जान से मार दिया गया।
जांच में पता चला है कि घर में कोई बाहरी नहीं आया था। न ही घर के अंदर किसी तरह के संघर्ष का कोई निशान मिले हैं। यहां तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बीती रात से बाहर से घर के अंदर कोई गया भी नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।